जर्मनी के म्यूनिख में शाओमी के इंटरनेशनल लॉन्च इवेंट में इन स्मार्टफोन्स को लाया गया है। इन स्मार्टफोन्स में 5,500 mAh की बैटरी है
इन स्मार्टफोन्स के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Xiaomi 15T सीरीज को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro शामिल हैं। इनमें MediaTek Dimensity चिपसेट्स और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इन स्मार्टफोन्स में 5,500 mAh की बैटरी है।
Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro के प्राइस
जर्मनी के म्यूनिख में शाओमी के इंटरनेशनल लॉन्च इवेंट में इन स्मार्टफोन्स को लाया गया है। Xiaomi 15T के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस GBP 549 (लगभग 65,000 रुपये) का है। इस स्मार्टफोन को 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया गया है। Xiaomi 15T को Rose Gold, Grey और Black कलर्स में खरीदा जा सकता है। Xiaomi 15T Pro के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस GBP 649 (लगभग 77,000 रुपये), 12 GB + 512 GB का GBP 699 (लगभग 83,000 रुपये) और 12 GB + 1 TB वेरिएंट का GBP 799 (लगभग 99,000 रुपये) का है।
Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro के स्पेसिफिकेशंस
इस सीरीज के Xiaomi 15T Pro में 6.83 इंच 1.5K (1,280 × 2,772 पिक्सल्स) AMOLED LIPO स्क्रीन 144 Hz के रिफ्रेश रेट, 447 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 480 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन Xiaomi HyperOS 2 पर चलता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400+ दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Light Fusion 900 कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। Xiaomi 15T Pro के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, BeiDou और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी 90 W चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi 15T Pro का साइज 162.7 × 77.9 × 7.96 mm और भार लगभग 210 ग्राम का है।
Xiaomi 15T में सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा Xiaomi 15T Pro के समान है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8400 दिया गया है। Xiaomi 15T की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Light Fusion 800 कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी 67 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।