Xiaomi 15 को अक्टूबर के आखिर में चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करता है और इसमें 1.5K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले शामिल है। इसकी एक खासियत स्मार्टफोन में मौजूद Leica-ट्यून्ड रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें Summilux लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल के तीन कैमरे फिट किए गए हैं। फोन में फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी 5,400mAh क्षमता की बैटरी भी मिलती है। निश्चित तौर पर यह एक दमदार स्पेक्स शीट है, लेकिन इसी स्मार्टफोन की प्राइस रेंज में एक और चाइनीज स्मार्टफोन ने अक्टूबर महीने में अपने घरेलू बाजार में कदम रखा, जिसका नाम
Vivo X200 Pro Mini है। Vivo ने इस मॉडल में कई प्रभावित करने वाले स्पेसिफिकेशन्स शामिल किए हैं। ऐसे में हमने सोचा क्यों न आपको इन दोनों के स्पेसिफिकेशन्स के बीच समानताओं और अंतर के बारे में विस्तार से बताया जाए। तो बिना देरी किए शुरू करते हैं।
Xiaomi 15 vs Vivo X200 Pro Mini: Design, OS
Xiaomi 15 और Vivo X200 Pro Mini दोनों ही प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं। Xiaomi 15 ka स्टैंडर्ड ग्लास बैक और 20 कलर ऑप्शन के साथ एक कस्टमाजेबल एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, इसमें एक लिमिटेड-एडिशन भी जोड़ा गया है, जो सिंगल डायमंड जड़े हुए स्पेशल क्रोकोडाइल-ग्रेन लेदर बैक के साथ आता है। वहीं, Vivo X200 Pro Mini में चुनने के लिए चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। 8.2 mm की मोटाई के साथ Vivo फोन Xiaomi फोन से थोड़ा पतला है, जो 8.5 mm मोटा है। वहीं, वजन के मामले में Xiaomi फोन वेरिएंट के हिसाब से 189 से 192 ग्राम के बीच है, जबकि Vivo फोन का वजन 187 ग्राम है। धूल और पानी से बचाव के लिए Vivo फोन को ज्यादा बेहतर IP68/IP69 रेटिंग मिलने का दावा किया गया है, जबकि Xiaomi का कहना है कि उसके फोन को IP68 रेट किया गया है।
दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड UI पर चलते हैं। वर्तमान में, Xiaomi 15 HyperOS 2 और Vivo X200 Pro Mini OriginOS 5 के साथ शिप होते हैं।
Xiaomi 15 vs Vivo X200 Pro Mini: Display
Xiaomi 15 में 6.36-इंच (1200 x 2670 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 nits की जबरदस्त पीक ब्राइटनेस लेवल, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट करता है। वहीं, Vivo X200 Pro Mini मे 6.31-इंच (1216 x 2640 पिक्सल) का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका पैनल भी 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करता है। हालांकि, यहां और अधिक 4500 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है।
Xiaomi 15 vs Vivo X200 Pro Mini: Performance
Xiaomi 15 में Snapdragon 8 Elite (3 nm) चिपसेट दिया गया है, जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। चिपसेट को Adreno 830 GPU, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं, Vivo X200 Pro Mini में 3nm प्रोसेस पर बना Mediatek Dimensity 9400 (3 nm) चिपसेट है, जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसे बेहतर Immortalis-G925 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है।
Xiaomi 15 vs Vivo X200 Pro Mini: Cameras
Xiaomi 15 में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। इसमें सिस्टम में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और f/1.6 अपर्चर से लैस 1/1.31-इंच, 23mm वाइड 50-मेगापिक्सल PDAF मेन सेंसर मिलता है। सेटअप मे दूसरा कैमरा f/2.0 अपर्चर से लैस 50-मेगापिक्सल 60mm टेलीफोटो लेंस है, जो OIS के साथ 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। तीसरा 50-मेगापिक्सल 115 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर है। वहीं, फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर से लैस 50-मेगापिक्सल शूटर है। रियर सेटअप 8K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जिसमें HDR10+, 10-bit Dolby Vision HDR, 10-bit LOG के साथ 4K पर वीडियो शूट कर सकते हैं। वहीं, फ्रंट कैमरा भी 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
वहीं, बात करें Vivo X200 Pro Mini की, तो इसमें भी तीन 50-मेगापिक्सल Zeiss-ट्यून्ड रियर कैमरे मिलते हैं। पहला OIS, f/1.6 अपर्चर से लैस 23mm (वाइड) मेन सेंसर, दूसरा 3x ऑप्टिकल जूम, f/2.6 अपर्चर से लैस 70mm पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है और तीसरा f/2.0 अपर्चर, 119 डिग्री अल्ट्रावाइड 15mm लेंस है। फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल शूट है। इसका रियर और फ्रंट दोनों कैमरे मैक्सिमम 4K पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Xiaomi 15 vs Vivo X200 Pro Mini: Battery
Xiaomi और Vivo, दोनों फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Xiaomi 15 में 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh बैटरी मिलती है, जबकि Vivo X200 Pro Mini में 30W वायरलेस व रिवर्स वायरलेस (क्षमता का खुलासा नहीं किया गया) चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh बैटरी मिलती है।
Xiaomi 15 vs Vivo X200 Pro Mini: Other Features
दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। Xiaomi फोन में अल्ट्रासोनिक, जबकि Vivo फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। दोनों में डुअल-बैंड Wi-Fi के साथ Bluetooth वर्जन 5.4 मिलता है। दोनों में IR सेंसर और NFC सपोर्ट शामिल है। हालांकि, Xiaomi फोन में 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res वायरलेस ऑडियो सपोर्ट भी शामिल है।
Xiaomi 15 vs Vivo X200 Pro Mini: Price in India
Xiaomi 15 के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 4,499 (करीब 52,000 रुपये), 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 4,799 (करीब 56,000 रुपये), 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 4,999 (करीब 58,000 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB/1TB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 5,499 (लगभग 65,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
Vivo X200 Pro Mini के 12GB/256GB वेरिएंट को CNY 4,600 (करीब 56,000 रुपये), 16GB/512GB वेरिएंट को CNY 5,299 (करीब 62,600 रुपये) और 16GB/1TB कॉन्फिगरेशन को CNY 5,799 (लगभग 68,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है।