Xiaomi ने बीते महीने
Xiaomi 15 Ultra लॉन्च किया है। Xiaomi 15 Ultra की टक्कर
iPhone 16 Pro Max से हो रही है। Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच की 2K LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है। यहां हम Xiaomi 15 Ultra और iPhone 16 Pro Max के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro Max
कीमत और कलर ऑप्शन
Xiaomi 15 Ultra के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन सिंगल क्रॉम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। iPhone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है।
डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट
Xiaomi 15 Ultra में .73 इंच की 2K LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन, 1920Hz PWM डिमिंग और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। वहीं iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1206x2622 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है।
प्रोसेसर
Xiaomi 15 Ultra में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। वहीं iPhone 16 Pro Max में हैक्सा कोर A18 Pro (3nm), 6-core GPU प्रोसेसर है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Xiaomi 15 Ultra एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है। वहीं iPhone 16 Pro Max ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iOS 18 पर काम करता है।
रैम और स्टोरेज
Xiaomi 15 Ultra में 16GB LPPDDR5x RAM और 512GB / 1TB UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं iPhone 16 Pro Max में 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप
Xiaomi 15 के रियर में f/1.62 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का लाइका लाइट फ्यूजन प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का 60mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और f/1.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि iPhone 16 Pro Max के रियर में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Xiaomi 15 Ultra में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6,यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एनएफसी, स्टारलिंक और तियानटोंग सैटेलाइट के जरिए सैटेलाइट कम्युनिकेशन शामिल है। वहीं iPhone 16 Pro Max में ड्यूल सिम, वाई-फाई 7, 5जी कनेक्टिविटी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3 शामिल है।