Xiaomi 15, 15 Pro 16GB तक रैम, फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

स्टैंडर्ड Xiaomi 15 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 52,000 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नित्या पी नायर, Edited by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 29 अक्टूबर 2024 21:37 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi 15 के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 52,000 रुपये) है
  • Xiaomi 15 Limited Edition मॉडल की कीमत CNY 5,999 (करीब 70,800 रुपये) है
  • Xiaomi 15 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,500 रुपये) है
Xiaomi 15 को मंगलवार (29 अक्टूबर) को चीन में Xiaomi 15 Pro के साथ लॉन्च किया गया। नई लाइनअप पिछले साल के Xiaomi 14 सीरीज की सक्सेसर है और लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite SoC पर चलती है। वेनिला Xiaomi 15 में 3,200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.36-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले है, जबकि Pro मॉडल में 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। Xiaomi 15 सीरीज HyperOS 2 पर चलती है और इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस Leica-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
 

Xiaomi 15 Series Price

स्टैंडर्ड Xiaomi 15 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 52,000 रुपये) है। इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 56,000 रुपये) और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, 16GB + 1TB वाले टॉप-एंड कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 5,499 (लगभग 65,000 रुपये) है। इसे असाकुसा ग्रीन, ब्राइट सिल्वर एडिशन, ब्लैक, लिलैक और व्हाइट शेड्स में पेश किया गया है। 

Xiaomi 15 Limited Edition मॉडल को केवल 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत CNY 5,999 (करीब 70,800 रुपये) है। 

दूसरी ओर, Xiaomi 15 Pro के 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,500 रुपये) से शुरू होती है। 16GB + 512GB ट्रिम की कीमत CNY 5,799 (लगभग 68,000 रुपये) और 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 6,499 (लगभग 75,000 रुपये) है। यह ब्राइट सिल्वर एडिशन, रॉक ऐश, स्प्रूस ग्रीन और व्हाइट कलरवे में उपलब्ध है।
 

Xiaomi 15 Specifications

डुअल सिम (नैनो) Xiaomi 15 Android 15 पर आधारित कंपनी के नए HyperOS 2 इंटरफेस पर चलता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन (1,200x2,670 पिक्सल) के साथ 6.36-इंच 8T LTPO डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,200nit पीक ब्राइटनेस लेवल है। 

नया Xiaomi फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Elite SoC से लैस पहला फोन है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
Advertisement

Xiaomi 15 में एक Summilux लेंस के साथ Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। कैमरा सेटअप में f/1.62 अपर्चर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से लैस 50-मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 900 सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Xiaomi 15 में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटेड है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 7, यूएसबी 3.2 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Advertisement

Xiaomi 15 में 5,400mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका माप 152.3x71.2x8.08 mm और वजन 191 ग्राम है।
Advertisement
 

Xiaomi 15 Pro Specifications

Xiaomi 15 Pro में वेनिला मॉडल के समान सिम, सॉफ्टवेयर, वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग, सेल्फी कैमरा और चिपसेट है। Pro मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.73-इंच 2K OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल लाइट हंटर 900 मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। 

Xiaomi 15 Pro के सेंसर और कनेक्टिविटी विकल्प Xiaomi 15 मॉडल के समान हैं। इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,100mAh की बैटरी है। फोन का माप 161.3x75.3x8.35 mm और वजन लगभग 213 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर को डिज़िटल ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: 30 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 FE
  2. Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट फीचर्स वाला 560L फ्रेंट डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च, 10 दिन तक फ्रेश रहेगा खाना!
  3. Airtel के गजब ब्रॉडबैंड प्लान, 365 दिनों तक अनलिमिटेड इंटरनेट, फ्री TV चैनल, OTT के साथ वॉयस कॉलिंग का लाभ
  4. भारतीय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai बना नंबर 1, WhatsApp को दे रहा टक्कर
  5. स्लो और कमजोर Wifi? इन चीजों से दूर रखें अपना राउटर, बढ़ जाएगी रेंज और स्पीड!
  6. Poco F8 Ultra में हो सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 2K OLED डिस्प्ले
#ताज़ा ख़बरें
  1. Portronics Pico 14 पोर्टेबल प्रोजेक्टर हुआ लॉन्च: दीवार को बना देगा 100-इंच का TV, जानें कीमत
  2. Amazon की सेल में स्टूडेंट्स के लिए Apple, Dell और कई ब्रांड्स के लैपटॉप्स पर बेस्ट डील्स
  3. Amazon की सेल में Anker, Realme और कई ब्रांड्स के  पावर बैंक्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
  4. YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, जानें कैसे हैं फायदे और कीमत
  5. Amazon की सेल में Samsung, Western Digital और कई ब्रांड्स के पोर्टेबल SSDs पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट 
  6. Vivo Y500 Pro: वीवो लेकर आ रहा है 200MP कैमरा वाला 'बजट' स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च!
  7. Sony WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च, 40 घंटे चलेगी बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Acerpure Neo Series Smart TV 32, 43, 55, 65 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. भारतीय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai बना नंबर 1, WhatsApp को दे रहा टक्कर
  10. Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्ट फीचर्स वाला 560L फ्रेंट डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च, 10 दिन तक फ्रेश रहेगा खाना!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.