Xiaomi कथित तौर पर इस साल अक्टूबर में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश करने वाला है, इसका खुलासा कई लीक्स से हुआ है। दोनों स्मार्टफोन दुनिया के पहले Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस डिवाइस के तौर पर आने की उम्मीद है। हाल ही में चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर सामने आई एक नई लीक में लॉन्च से पहले Xiaomi 15 और 15 Pro के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। आइए Xiaomi के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro Specifications
लीक के
अनुसार, Xiaomi 15 एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसमें 6.36 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन होगा। वहीं Xiaomi 15 Pro में चारों ओर माइक्रो-कर्वचर के साथ 6.73 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 2K रेजोल्यूशन होगा। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HBM में 1400 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करेंगी। इन दोनों स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज आएगी।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो
Xiaomi 15 के रियर में 50 मेगापिक्सल ऑम्निविजन OV50H कैमरा, अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं Xiaomi 15 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल ऑम्निविजन OV50N प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। इन दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Xiaomi 15 में 4,800mAh या 4,900mAh की बैटरी आएगी जो कि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। वहीं 15 Pro में 5,400mAh की बैटरी आएगी जो कि 120W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। दोनों स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में IP68 रेटिंग, 5.5G कनेक्टिविटी, ड्यूल स्पीकर और IR ब्लास्टर मिलेगा। Xiaomi 15 में एक 0809B लीनियर मोटर और एक ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा, जबकि 15 Pro में एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।