Xiaomi 13 Pro के बाद अब शाओमी इसका सक्ससेर Xiaomi 14 Pro पेश कर सकती है, जिसके लिए लीक्स अब सामने आने लगे हैं। Xiaomi 13 Pro कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन रह चुका है जो काफी सफल रहा। इसके तगड़े कैमरा स्पेक्स के बलबूते यह अन्य कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देता नजर आता है। अब इसी का अपग्रेडेड वर्जन Xiaomi 14 Pro सुर्खियों में है जिसके रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक हुई इमेजिस में फोन का रियर डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल साफ दिखाई दे रहा है। आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Xiaomi 14 Pro के रेंडर सामने आ गए हैं। रेंडर्स में फोन Xiaomi 13 Pro के जैसा डिजाइन लिये हुए दिखता है। mydrivers वेबसाइट के अनुसार,
टिप्स्टर SPinfoJP की ओर से ये रेंडर लीक किए गए हैं। इससे पहले इसी टिप्स्टर ने Xiaomi 13 Ultra के रेंडर भी लीक किए थे जो कि 90 प्रतिशत तक सही साबित हुए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Xiaomi 14 Pro के रेंडर भी भरोसे लायक हो सकते हैं। फोटो में फोन के रियर साइड में स्क्येअर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इसमें 3 कैमरा मौजूद हैं। बॉटम लेंस को पेरिस्कोपिक लेंस बताया जा रहा है।
बैकपैनल का ओवरऑल डिजाइन देखें तो यह लगभग Xiaomi 13 Pro के जैसा ही है। अगर हुआ तो इसमें बहुत मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इससे पहले भी कुछ रिपोर्ट्स में सामने आई हैं जिनमें
कहा गया है कि Xiaomi 14 Pro का फ्रंट पैनल काफी बदलावों के साथ आ सकता है। इसमें नैरो बेजल वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। कहा गया है कि यह 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले होगा। Xiaomi 14 Pro लॉन्च नवंबर के लिए बताया गया है जो कि अभी एक कयास ही कहा जा सकता है।
Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.73 इंच की 2K OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Xiaomi के इस फ्लैगशिप फोन में 4,820mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W वायर्ड और 50 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3 और NFC है।
यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आता है। कंपनी ने 13 Pro में सेंसर के लिए Leica के साथ साझेदारी की है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह Leica का 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस वाला पहला फोन है। कैमरा सेटअप की बात करें तो 13 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।