Xiaomi ने
Xiaomi 13T सीरीज की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी द्वारा ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की गई जानकारी के अनुसार, Xiaomi 13T सीरीज 26 सितंबर को बर्लिन, जर्मनी में लॉन्च होगी। कंपनी द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई फोटो से यह भी कंफर्म होता है कि Xiaomi 13T सीरीज में Leica-ट्यून कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Xiaomi 13T सीरीज में दो स्मार्टफोन Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro शामिल होंगे। ये स्मार्टफोन पिछले कुछ हफ्तों से सर्टिफिकेशन और बेंचमार्क लिस्टिंग पर नजर आ रहे हैं। आइए शाओमी के इन आगामी स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।
Xiaomi 13T के स्पेसिफिकेशंस
पिछली
लीक से पता चला है कि Xiaomi 13T में 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होगी। फोन में Dimensity 8200 Ultra SoC प्रोसेसर हो सकता है। स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। अन्य फीचर्स में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी सपोर्ट और धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी जा सकती है।
Xiaomi 13T Pro के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 13T Pro में 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन Dimensity 9200+ SoC के साथ आ सकता है। इस फोन में 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकती है।