Xiaomi 12 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। इससे पता चलता है कि कंपनी के अपकमिंग हाई-एंड स्मार्टफोन से क्या उम्मीद की जानी चाहिए। पिछले लीक में बताया गया था कि Xiaomi क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ इस फोन को लॉन्च कर सकती है। अब पता चला है कि इस स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस किया गया है। यह दावा पिछले लीक से भी जुड़ा है, जिसमें Xiaomi 12 में 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की ओर इशारा किया गया था।
स्पैरो न्यूज ने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पर किए गए दो अलग-अलग
पोस्ट को
स्पॉट किया, जिसके
अनुसार,
Xiaomi 12 को कंपनी 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ शिप कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 12 में अल्ट्रा-वाइड एंगल व पेरिस्कोपिक और टेलीफोटो लेंस के साथ-साथ एक अंडर-स्क्रीन कैमरा भी हो सकता है। यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। Xiaomi ने अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन पिछले लीक बताते हैं कि कंपनी दिसंबर में Xiaomi 12 सीरीज की शुरुआत कर सकती है। ऐसा हुआ तो स्नैपड्रैगन के नए प्रोसेसर से लैस ये पहले फोन होंगे।
टिपस्टर के अनुसार, Xiaomi 12 में फुल-एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है, जो पिछले साल आई
Mi 11 सीरीज के डिस्प्ले से कम है। हाल में आई रिपोर्टों में कहा गया था कि Xiaomi 12 को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, हालांकि इस प्रोसेसर की घोषणा अभी नहीं हुई है। क्वालकॉम ने हाल ही में
घोषणा की है कि उसने क्वालकॉम और स्नैपड्रैगन ब्रैंडों को अलग कर दिया है। माना जा रहा है कि नए प्रोसेसर को 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच क्वालकॉम टेक समिट में लॉन्च किया जाएगा।
इस बीच एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि Xiaomi 12 Ultra, जोकि कंपनी का अगला हाई-एंड स्मार्टफोन हो सकता है, उसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का GN5 होगा। Xiaomi ने अभी तक Xiaomi 12 और Xiaomi 12 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 2022 की दूसरी तिमाही में इन्हें में लाया जा सकता है।