चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन मार्केट में काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में YouTube चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो से पता चलता है कि Xiaomi 12S Ultra, JerryRigeverything के ड्यूराबिलिटी टेस्ट से होकर गुजरा है। टेस्टिंग ने डिवाइस के नए कैमरा हंप को कवर किया जिसमें इसका 1-इंच Sony IMX989 सेंसर है। होस्ट जैच नेल्सन ने एवरेज परफॉर्मेंस के साथ फोन को रखा।
Xiaomi 12S Ultra कई मामलों में सुधार के साथ Mi 11 अल्ट्रा का अपग्रेड वर्जन है। जबकि टेस्टिंग से पहले लग रहा था कि नया रियर कैमरा हंप एक कमजोर कड़ी हो सकता है। वहीं एक्चुअल ड्यूराबिलिटी टेस्ट गलत साबित हुआ। 12S Ultra में सिलिकॉन लेदर के साथ एक प्रीमियम एक्स्टीरियर डिजाइन है, हालांकि इसका हार्मन कार्डन फ्रेम प्लास्टिक का है और खरोंच से दूर है। 12एस अल्ट्रा के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है लेकिन Mohs पिक्स के जरिए से इसकी टेस्टिंग नहीं की गई थी। फोन से सही परफॉर्मेंस नहीं मिला क्योंकि बेंडिंग फोर्स का उस पर कुछ प्रभाव पड़ा।
कुल मिलाकर बात की जाए तो Xiaomi 12S Ultra पूरी टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह फंक्शनल रहा और टेस्टिंग में पास हो गया। जेरीरिग एवरीथिंग बेंड टेस्ट में शाओमी के फ्लैगशिप का परफॉर्मेंस कुछ प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन से ज्यादा खराब नहीं था। ध्यान देने वाली बात यह है कि टेस्टिंग के दौरान फ्रेम के चारों ओर पॉपिंग शोर और थोड़ी सी दरार है। 12एस अल्ट्रा के यूजर्स को आश्वासन दिया जाता है कि उनके स्मार्टफोन डेली इस्तेमाल के लिए बेस्ट हैं क्योंकि यह उचित रूप से मजबूत और टिकाऊ है।
Xiaomi 12S Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Xiaomi 12S Ultra में 6.73 इंच की 1440x3200 डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 48 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM/12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 4860mAh की बैटरी है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।