Xiaomi 12 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशन फिर से लीक हो गए हैं, जिससे साफ होता है कि आगामी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है। लेटेस्ट स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस पहले से लीक हुई जानकारी के हिसाब से हैं और जबकि कुछ का बात में पता चला है।
Xiaomi 12 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
टिप्सटर योगेश बरार का दावा है कि कथित Xiaomi 12 Ultra में 6.7 इंच की क्वाड एचडी+ AMOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। एक पुरानी रिपोर्ट ने सुझाव दिया था कि इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की AMOLED 2K कर्व्ड डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3200 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलेगी। प्रोसेसर की बात करें तो Xiaomi 12 Ultra को Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB या 12GB RAM और 256GB या 512GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा की बात करें तो Xiaomi 12 Ultra ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। इसके साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 48 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है, जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम है। एक और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) सेंसर और एक लेजर AF हो सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स से यह पता चलता है कि Xiaomi 12 Ultra जर्मन कैमरा निर्माता के प्रतिष्ठित लाल लोगो को दिखाने वाला पहला नॉन-लीका स्मार्टफोन बन सकता है।
बैटरी की बात की जाए तो Xiaomi 12 Ultra में 67W वायर्ड के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी दी गई है। पहले पता चला था कि इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4860mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 OS पर काम करता है। ऐसा बताया जा रहा है कि जुलाई में Mi Band 7 Pro के साथ लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।