फोन को चार्ज करते हुए इस्तेमाल न करने की अक्सल सलाह दी जाती है।
Photo Credit: Unsplash/Lasse Jensen
फोन चार्ज होते हुए इस्तेमाल करने पर हीट हो जाता है।
आज के समय में स्मार्टफोन इंसानों के लिए बहुत जरूरी हो गया है। सुबह उठने से लेकर रात को बिस्तर पर सोने तक लगातार फोन का उपयोग होता रहता है। स्मार्टफोन में कॉलिंग के अलावा, सोशल मीडिया उपयोग, कैमरा से फोटो क्लिक करना, ईमेल करना, फोन बैकिंग के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग आदि जैसे काम फोन से होते हैं। ऐसे में कई लोग फोन को चार्ज करते हुए भी उसका इस्तेमाल करते रहते हैं। फोन को चार्ज करते हुए इस्तेमाल न करने की अक्सल सलाह दी जाती है। मगर क्या आप जानते हैं कि फोन को चार्ज करते हुए उपयोग करने से मना क्यों किया जाता है और इसके कैसे प्रभाव हो सकते हैं। आज हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आखिर मोबाइल फोन को चार्ज करते हुए उसका उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए।
ओवरहीटिंग:
जब आपका फोन चार्ज हो रहा होता है और आप उसका इस्तेमाल करते हैं तो फोन ओवरहीट करने लग जाता है।
बैटरी पर डबल काम:
जब आप चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग करते हैं तो बैटरी को एक साथ में दो काम करने पड़ते हैं, क्योंकि पावर सप्लाई कंपोनेंट में जाती है और चार्जिंग रिसिव होती है।
इंटरनल पार्ट में खराबी:
फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने बहुत ज्यादा हीट पैदा होती है। अत्यधिक हीट इंटरनल पार्ट को नुकसान पहुंचा सकती है।
चार्जिंग स्लो:
आपके फोन के चार्जर को बैटरी चार्ज करने और फोन के ऑपरेशन के बीच अपनी पावर को बांटना पड़ता है, जिससे चार्जिंग प्रोसेस काफी स्लो हो जाता है।
बैटरी लाइफ में कमी:
चार्जिंग के साथ ही फोन का उपयोग करने से अतिरिक्त हीट बैटरी के डीग्रेशन को तेज कर सकती है, जिसके चलते बैटरी की लाइफ कम सकती है और समय के साथ कैपेसिटी कम हो सकती है।
फोन पर खतरा:
फोन का उपयोग करने से चार्जिंग पोर्ट पर दबाव पड़ सकता है, जिससे समय के साथ फोन खराब हो सकता है।
करंट लगने का खतरा:
फोन को चार्ज करते हुए इस्तेमाल करने से करंट लगने का थोड़ा जोखिम होता है, खासकर अगर आप लोकल या खराब चार्जर और केबल का इस्तेमाल करते हैं तो करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है।
बैटरी फूलना:
फोन को चार्ज करते हुए अगर इस्तेमाल करते हैं तो खराब क्वालिटी वाले चार्जर या केबल के चलते बैटरी फूल सकती है या आग लगने का खतरा भी बढ़ सकता है।
शारीरिक असुविधा:
अगर आप फोन को चार्ज करते हुए इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक खास स्थिति में बैठकर या खड़े होकर फोन का उपयोग करना पड़ता है, जिससे आपको शारीरिक तौर पर असुविधा हो सकती है और चलना फिर कम हो सकता है।
EMF एक्सपोजर में बढ़ोतरी:
फोन चार्ज करते हुए अगर फोन पर बात करते हैं तो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड (EMF) के कॉन्टैक्ट में काफी ग्रोथ हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp पर FREE 'क्रिसमस गिफ्ट'! मिले ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान
सस्ता 5G स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च, 10% बैटरी में 65 घंटे चलने का दावा, जानें कीमत
Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर