यूएस की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Westinghouse ने भारतीय बाजार में दो W2 सीरीज टीवी और दो Quantum सीरीज टीवी को पेश कर दिया है। यहां हम आपको Westinghouse स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Westinghouse W2 सीरीज टीवी
Westinghouse W2 सीरीज 32 इंच (HD), 40 इंच (FHD) और 43 इंच (FHD) डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। Westinghouse W2 सीरीज 32 इंच (HD) की कीमत 10,499 रुपये, Westinghouse W2 सीरीज 40 इंच (FHD) की कीमत 16,999 रुपये और Westinghouse W2 सीरीज 43 इंच (FHD) की कीमत 17,999 रुपये है। ये स्मार्ट टीवी Realtek प्रोसेसर पर काम करते हैं। स्टोरेज के लिए टीवी में 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। टीवी एंड्रॉयड टीवी 11 पर काम करते हैं।
W2 सीरीज में वॉयस सपोर्ट वाला रिमोट कंट्रोल दिया गया है जो कि विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे Prime Video, Zee 5, Sony LIV और Voot आदि के बटन से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए Westinghouse W2 में 3 एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। साउंड सेटअप के लिए टीवी में सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ दो 6W बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं।
Westinghouse Quantum सीरीज गूगल टीवी के स्पेसिफिकेशंस
Westinghouse Quantum सीरीज गूगल टीवी में 50 इंच और 55 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 4K रेजोल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट करती है। Westinghouse Quantum 50 इंच की कीमत 27,999 रुपये है, वहीं Westinghouse Quantum 55 इंच की कीमत 32,999 रुपये है। Westinghouse W2 सीरीज और Quantum सीरीज गूगल टीवी Amazon India Prime Day सेल पर बिक्री के 15 और 16 जुलाई को उपलब्ध होंगे। वहीं अर्ली एक्सेस के तहत 14 जुलाई को खरीदा जा सकता है।
Westinghouse Quantum सीरीज गूगल टीवी में MediaTek MT9062 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए 2GB RAM और 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ये टीवी Google TV पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए
स्मार्टटीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3 एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। टीवी के साथ वॉयस सपोर्ट वाला रिमोट आता है। साउंड के मामले में 48W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो कि डॉल्बी ऑडियो डीटीएस ट्रूसराउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करते हैं।