Snapdragon 712 Mobile Phones in India: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारा आज का यह लेख खास आप लोगों के लिए है। आज हम आपको लेख के माध्यम से इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे कि भारतीय मार्केट में ऐसे कौन-कौन से हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जो Qualcomm Snapdragon 712 SoC के साथ आते हैं। हम साफ कर दें कि ये स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट से लैस स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
Vivo Z1x
वीवो ने इस माह के शुरुआत में
वीवो ज़ेड1एक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। Vivo Z1x में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 4,500 एमएएच बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वीवो ज़ेड1एक्स के दो वेरिएंट हैं, एक 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत 16,990 रुपये है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,990 रुपये में बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Vivo Z1x Review in HindiVivo Z1x Specifications की अगर बात करें तो इस फोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। वीवो ज़ेड1एक्स की सबसे अहम खासियत है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120.4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा है। और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है।
रात में बेहतर तस्वीरों के लिए हैंडसेट एआई सुपर नाइट मोड से लैस है। कंपनी ने वीवो ज़ेड1एक्स में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फ्रंट कैमरा एआई फेस ब्यूटी, लाइटनिंग, एआर स्टीकर्स, एआई फिल्टर्स जैसे फीचर से लैस है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।
Realme XT
रियलमी एक्सटी भी इस महीने भारत में लॉन्च किया गया है। यह भारत में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। Realme XT चार रियर कैमरे, स्नैपडैगन 712 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। Realme XT Price in India की बात करें तो कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Realme XT Review in HindiRealme XT Specifications की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। रियलमी एक्सटी में चार रियर कैमरे हैं, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा।
दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है। 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Vivo Z1 Pro
वीवो ज़ेड1 प्रो को इस साल जुलाई में भारतीय बाजार में उतारा गया था। याद करा दें कि वीवो ज़ेड1 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला हैंडसेट था। Vivo Z1 Pro Price in India की अगर बात करें तो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Vivo Z1 Pro Review in HindiVivo Z1 Pro Specifications की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। तीन रियर कैमरों से लैस है Vivo Z1 Pro। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है।
सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं। Vivo Z1 Pro की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme 5 Pro
रियलमी 5 प्रो को पिछले महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। फोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन चार रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 4,035 एमएएच की बैटरी से लैस है। Realme 5 Pro Price in India की बात करें तो 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसकी कीमत 16,999 रुपये है।
Realme 5 Pro Specifications की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है।
फ्रंट पैनल पर रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। रियलमी 5 प्रो में 4035 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है।