Vivo ने इस साल मई में Vivo Y70s स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी जल्द ही Vivo Y70 से भी पर्दा उठाने वाली है। इंटरनेट पर कुछ ऐसे जानकारियां सार्वजनिक हुईं हैं जिससे लगता है कि वीवो वाई70 लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत ऑनलाइन लीक हो गए हैं। वीवो वाई70एस स्मार्टफोन की बात करें, तो यह स्मार्टफोन Samsung Exynos 880 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन था।
गिज़्मोचाइना की रिपोर्ट की मानें तो Vivo इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन का नाम है Vivo Y70। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
Weibo पर सार्वजनिक हुई है। लीक के अनुसार, वीवो वाई70 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1798 (लगभग 19,121 रुपये) होगी, जबकि इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1998 (लगभग 21,241 रुपये) होगी।
Vivo Y70 specifications
लीक के अनुसार, वीवो वाई70 स्मार्टफोन में फुलएचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में भी एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर मौजूद होगा। प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G76 MP5 जीपीयू दिया जाएगा, कि इसके पिछले वर्ज़न
Y70s में भी मौजूद है।
यह फोन रैम के दो विकल्प 6 जीबी और 8 जीबी के साथ आएगा, जिसके साथ एक 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। कैमरे की बात करें, तो वीवो वाई70 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। यही कैमरा स्पेसिफिकेशन आपको वीवो वाई70एस में भी मिलेंगे, लेकिन अंतर है सेल्फी कैमरे में। इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे की जगह 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध होगा।
Vivo Y70 की बैटरी 4,500mAh की होगी, जिसमें आपको 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर काम करेगा। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया जाएगा।