वीवो ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y300i का लॉन्च कंफर्म कर दिया है। कंपनी इस फोन को चाइनीज मार्केट में मार्च के मध्य में लॉन्च करने जा रही है। यह फोन इससे पहले आए
Vivo Y200i का सक्सेसर होगा। Vivo Y300i के लॉन्च से पहले कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। फोन में 6.68 इंच का LCD पैनल होगा। यह HD+ रिजॉल्यूशन से लैस होगा। फोन में प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इसके अन्य डिटेल।
Vivo Y300i फोन का लॉन्च 14 मार्च के लिए कंफर्म कर दिया गया है। कंपनी घरेलू मार्केट में इस फोन को पेश करने जा रही है। Vivo Y300i का ऑफिशियल टीजर भी जारी कर दिया गया है जिसमें इसके रियर डिजाइन की झलक (
via) मिलती है। China Telecom की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में फोन को देखा गया है जिसके आधार पर इसके कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस पता चलते हैं।
Vivo Y300i फोन में 6.68 इंच का LCD पैनल देखने को मिल सकता है और यह HD+ रिजॉल्यूशन से लैस होगा। फोन में प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें 12 जीबी तक रैम दी जा सकती है। स्टोरेज के लिए कंपनी 256GB स्पेस दे सकती है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आ सकता है जिस पर OriginOS की स्किन होगी। डिवाइस 6500mAh बैटरी से लैस होगा और इसमें 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Y300i के कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन का मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट साइड में फोन 5 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है जो साइड माउंटेड रह सकता है। इसके अलावा NFC सपोर्ट और IR ब्लास्टर भी इसमें देखने को मिल सकता है। कलर ऑप्शंस में Ink Jade Black, Rime Blue, और Titanium शेड्स का विकल्प मिल सकता है। फोन की कीमत 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1499 युआन (लगभग 18,000 रुपये) हो सकती है।