• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Vivo Y300i: जल्द लॉन्च होगा Vivo का मिड रेंज स्मार्टफोन! कीमत और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Vivo Y300i: जल्द लॉन्च होगा Vivo का मिड-रेंज स्मार्टफोन! कीमत और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

लिस्टिंग बताती है कि Vivo Y300i में 1608 x 720-पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.68-इंच HD+ LCD डिस्प्ले होगा और यह Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर काम करेगा।

Vivo Y300i: जल्द लॉन्च होगा Vivo का मिड-रेंज स्मार्टफोन! कीमत और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Photo Credit: Vivo

Vivo Y39 5G (ऊपर तस्वीर में) के समान दिखाई देता है Vivo Y300i

ख़ास बातें
  • Vivo Y300i तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा
  • अपकमिंग Vivo स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक Y39 5G के समान है
  • इसमें 1608 x 720-पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.68-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा
विज्ञापन
Vivo Y300i को कंपनी के घरेलू बाजार में जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। प्रोडक्ट को मॉडल नंबर V2444A के साथ टेलीकॉम लिस्टिंग में देखा गया है, जहां इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन, कॉन्फिगरेशन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ कीमत का खुलासा भी किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस नाम पर चुप्पी बनाई रखी है। स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन से प्रतीत होता है कि यह हाल ही में मलेशिया में लॉन्च हुए Vivo Y39 5G का रीबैज हो सकता है। अपकमिंग Y300i में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज वाले कई कॉन्फिगरेशन शामिल होंगे। इसके Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट और 6,500mAh की विशाल बैटरी के साथ आने की उम्मीद है।
 

Vivo Y300i price (expected)

लिस्टिंग (via Gizmochina) के अनुसार, Vivo Y300i तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा, जिसमें 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 18,000 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 20,400 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,600 रुपये) होगी। डिवाइस को इंक जेड ब्लैक, राइम ब्लू और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके 14 मार्च को चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।
 

Vivo Y300i desing (expected)

अपकमिंग Vivo स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक Y39 5G के समान है। इसके फ्रंट में एक बड़ा डिस्प्ले है, जिसमें तीन तरफ पतले बेजल्स हैं, लेकिन चिन थोड़ी मोटी प्रतीत होती है। इसमें कैमरा के लिए सेंटर पंच-होल कटआउट मौजूद है। फोन का बैक पैनल मैट फिनिश में दिखाई देता है। इसमें ऊपर लेफ्ट की ओर अलाइन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरा लेंस और एक LED फ्लैश शामिल हैं। नीचे की ओर Vivo की ब्रांडिंग दी गई है। दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए जाने की संभावना है।
 

Vivo Y300i specifications (expected)

रिपोर्ट के अनुसार, लिस्टिंग बताती है कि स्मार्टफोन में 1608 x 720-पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.68-इंच HD+ LCD डिस्प्ले होगा और यह Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। लिस्टिंग से अन्य फीचर्स का भी पता चलता है, जैसे साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और NFC सपोर्ट।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola Edge 70 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च 
  2. 4 साल बाद स्मार्टफोन पर लौट आया BGMI और COD का सबसे तगड़ा राइवल गेम
  3. Realme Narzo 90 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक! 7000mAh बैटरी, 60W चार्जिंग जैसे फीचर्स
  4. क्रिप्टोकरेंसी कोई फाइनेंशियल एसेट नहीं, सिर्फ कोड का एक पीस हैः RBI ने दी चेतावनी
  5. Cyber Fraud: वीडियो कॉल पर फर्जी अधिकारी बनकर BLO से ठगे Rs 53,000! जानें पूरा मामला
  6. चश्मे से होगी पार्किंग टिकट की पेमेंट, Xiaomi ने कई नए फीचर्स के साथ रिलीज किया अपडेट
  7. Samsung Galaxy A07 का 5G वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्टिंग
  8. Reddit ने 'सोशल मीडिया बैन' कानून को कोर्ट में दी चुनौती! कहा- यह बोलने की आजादी ...
  9. 7,000mAh की बैटरी के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Honor X8d
  10. Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G vs Realme C85 5G: देखें कंपेरिजन कौन सा है बेस्ट?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
लेटेस्ट टेक ख़बरें »