Vivo ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन Vivo Y200+ लॉन्च किया है। Y200 लाइनअप में अब तक 7 डिवाइसेज आए, जिसके बाद अब 8 हो गए हैं। Vivo Y200+ को Y100+ के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है, यह ज्यादातर मामलों में उस मॉडल के समान है। यहां हम आपको Vivo Y200+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo Y200+ Price
कीमत की बात की जाए तो Vivo Y200+ की शुरुआती कीमत
CNY 1,099 (लगभग 12,876 रुपये) है। आपको बता दें कि यह मॉडल फिलहाल बिक्री के लिए सिर्फ चीन में उपलब्ध है।
Vivo Y200+ Specifications
Vivo Y200+ में एक छोटी 6.68 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1608 पिक्सल और समान 120hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Y200+ में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन ओरिजिन OS 4 पर काम करता है। फोन के काफी फीचर्स पिछले मॉडल जैसे हैं। हालांकि, इसके रियर हिस्से का डिजाइन अलग है, तो शायद इसलिए ब्रांड ने नया मॉडल लॉन्च किया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Y200+ के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि पिछले मॉडल में 8 मेगापिक्सल यूनिट थी। इसमें समान IP64 रेटिंग दी गई है जो कि धूल और छीटों से बचाव सुनिश्चित करती है। डाइमेंशन की बात करें फोन में समान 7.99 मिमी मोटाई और 199 ग्राम वजन है।