Vivo Y19s Launched : वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y19s लॉन्च हो गया है। इसे थाईलैंड में पेश किया गया है। यह यूनिसॉक के प्रोसेसर से लैस है और 6जीबी रैम दी गई है। फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है और सेल्फी कैमरा 5 एमपी का है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है और बहुत जल्द बाकी मार्केट्स में भी आ सकता है।
Vivo Y19s Price
Vivo Y19s के 4GB+128GB मॉडल की कीमत 4,399 THB (लगभग 10,796 रुपये) है। फोन के 6GB+128GB मॉडल के दाम 4,999 THB (12,269 रुपये) हैं। इसे ग्लॉसी ब्लैक, पर्ल सिल्वर और ग्लेशियर ब्लू कलर में लाया गया है।
Vivo Y19s features, specifications
Vivo Y19s में 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1680 x 720 पिक्सल्स है। यह HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है और 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट, डिस्प्ले में है। पीक ब्राइटनैस 1 हजार निट्स तक है, जिसे एवरेज कहा जाएगा।
Vivo Y19s में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। उसके साथ 0.08 एमपी का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जैसाकि हमने बताया फोन में यूनिसॉक का प्रोसेसर है यह यूनिसॉक T612 चिपसेट है। उसके साथ 6GB LPDDR4x रैम लगाई गई है। 4 जीबी रैम का भी ऑप्शन है। स्टोरेज 128 जीबी तक है।
Vivo Y19s में 5,500mAh की बैटरी है, जो 15W की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में एसडी कार्ड का भी ऑप्शन मिलता है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर फनटच ओएस 14 की लेयर है। फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है। 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। डुअल स्पीकर्स मिल जाते हैं। नए वीवो फोन का वजन 198 ग्राम है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। डुअल सिम मिलता है।