Vivo Y12s जल्द दे सकता है भारत में दस्तक, जानें क्या होंगी खूबियां

प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Vivo Y12s फोन में डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 11 दिसंबर 2020 16:04 IST
ख़ास बातें
  • Vivo Y12s फोन पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में हो चुका है पेश
  • वीवो वाई12एस सितंबर पर Google Play Console पर हुआ था लिस्ट
  • वीवो वाई12एस में मौजूद है दो कॉन्फिग्रेशन

Vivo Y12s में मौजूद है डुअल रियर कैमरा

Vivo Y12s स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) के द्वारा सर्टिफाइड कर दिया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। सर्टिफिकेशन की जानकारी टिप्सटर द्वारा सार्वजनिक की गई है। यह वीवो फोन कुछ ग्लोबल मार्केट्स में एंट्री मार चुका है, जैसे इंडोनेशिया, जॉर्डन और वियतनाम। वियतनाम में इस फोन को पिछले महीने ही पेश किया गया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हो चुके Vivo Y12 के अपग्रेड के रूप में आया है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो वाई12एस फोन में डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ-साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि Vivo Y12s स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। टिप्सटर ने लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें फोन का मॉडल नंबर V2026 के साथ लिस्ट था। यह मॉडल नंबर लम्बे समय से ग्लोबल वीवो वाई12एस से जुड़ा हुआ है। यह मॉडल इससे पहले सितंबर महीने में गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर भी लिस्ट हुआ था।

वीवो वाई12 की कथित बीआईएस लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लेकिन Vivo  ने फिलहाल इस फोन के भारत लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
 

Vivo Y12s price in India (expected)

वीवो वाई12एस की भारतीय कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, इसकी कीमत ग्लोबल कीमत के आसपास हो सकती है।  वीवो वाई12एस के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 3,290,000 (लगभग 10,500 रुपये) है, जबकि 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत वियतनाम में VND 4,290,000 (लगभग 13,700 रुपये) है। इंडोनेशिया में फोन के 3 जीबी रैम बेस वेरिएंट की कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,400 रुपये) के साथ लिस्ट है।  
 

Vivo Y12s specifications

डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई12एस एंड्रॉयड 10 आधारित Funtouch OS 11 पर काम करता है। इसमें 6.51 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद हैं। इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई12एस फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक की है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0 और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट आदि शामिल है। यह फोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है, इसके साथ फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.51 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

720x1600 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  2. Vivo S50 Pro Mini में मिल सकता है 6.3 फ्लैट डिस्प्ले, Qualcomm का नया चिपसेट
  3. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  2. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  3. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  4. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  5. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
  6. प्रदूषण से परेशान? Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
  7. Lava Agni 4 अगले महीने होगा भारत में पेश, जानें क्या हैं खासियतें
  8. Realme GT 8 Pro नवंबर में होगा भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  9. Vivo S50 Pro Mini में मिल सकता है 6.3 फ्लैट डिस्प्ले, Qualcomm का नया चिपसेट
  10. Instagram कर रहा नए फीचर की टेस्टिंग, यूजर्स अपने रील्स एल्गोरिदम को कर पाएंगे कस्टमाइज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.