वीवो ने एक्सप्ले सीरीज़ में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सप्ले6 चीन में पेश कर दिया है। वीवी एक्सप्ले6 की कीमत 4,498 चीनी युआन (करीब 44,500 रुपये) है। यह स्मार्टफोन चीन में 12 दिसंबर से ऑफलाइन व ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। एक्सप्ले6 गोल्ड व रो़ज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
वीवो एक्सप्ले6 में 5.46 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डुअल कर्व्ड एज डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी डीडीआर4 रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।
यह फोन फुल मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। एक्सप्ले6 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। वीवो एक्सप्ले 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। वीवो एक्सप्ले6 का डाइमेंशन 153.8x 73.55x 8.4 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है। फोन को पावर देने का काम करेगी 4080 एमएएच की बैटरी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बात करें कैमरे की तो वीवो एक्सप्ले6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश, 4-एक्सिस ओआईएस, सोनी आईएमएक्स362 सेंसर, अपर्चर एफ/1.7, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं।