Vivo X70 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि यह सितंबर में लॉन्च की जा सकती है। लॉन्च से पहले इस सीरीज़ में शामिल स्मार्टफोन्स से जुड़ी लीक्स ऑनलाइन सामने आती जा रही हैं। बता दें, इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं, जिसमें Vivo X70 Pro+, Vivo X70 Pro और Vivo X70 मौजूद होंगे। लेटेस्ट लीक की मानें तो सीरीज़ का वीवो एक्स 70 प्रो स्मार्टफोन Bluetooth SIG और Singapore की IMDA authorities साइट्स पर लिस्ट हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
MobINfo के लेटेस्ट
ट्वीट में जानकारी दी गई है कि Vivo X70 Pro स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2105 के साथ Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। ट्वीट में साइट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है। ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट के जरिए जानकारी मिली है कि फोन में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन कथित रूप से ingapore की IMDA authorities साइट पर भी लिस्ट हुआ था, जिसकी जानकारी टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा
ट्वीट के जरिए दी गई। हालांकि, इस लिस्टिंग के जरिए फोन के किसी भी प्रकार के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें, पिछले ही दिनों मॉडल नंबर V2105 जो कि कथित रूप से वीवो एक्स70 प्रो से जुड़ा हुआ है वह स्मार्टफोन गीकबेंच वेबसाइट पर
लिस्ट हुआ था। गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि यह फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलेगी। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 859 और मल्टी-कोर स्कोर 2638 प्वाइंट्स है।
कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में Vivo के इन आगामी फोन की
कीमत लीक की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X70 Pro+ की कीमत भारत में 70,000 रुपये के आस-पास होगी, जबकि Vivo X70 Pro की कीमत 50,000 रुपये होगी। कथित रूप से ऑफिशियल ने Vivo X70 की कीमत की जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन इन दो मॉडल्स की लीक कीमत के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वनीला मॉडल की कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है।