चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने 30 नवंबर को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी है। इवेंट में कंपनी के नए हैंडसेट एक्स6 को पेश किया जाएगा।
चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट वीबो पर कंपनी के लॉन्च की तारीख और हैंडसेट के नाम वीवो एक्स6 का खुलासा किया। कंपनी ने अपने
टीज़र पोस्ट में हैंडसेट के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि कंपनी इस हैंडसेट का टीज़र कई दिनों से जारी कर रही है। अब तक इसमें डुअल फास्ट चार्जिंग, 4जीबी रैम, स्पिल्ट-स्क्रीन मल्टीटास्किंग और फिंगरप्रिंट स्कैनर फ़ीचर होने की जानकारी सामने आ चुकी है। इससे पहले वीवो ने ही बताया था कि हैंडसेट सिल्वर, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
वीवो का एक्स6 स्मार्टफोन हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था जिससे हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो एक्स6 में 6 इंच का क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले, डेका-कोर मीडियाटेक (एमटी6795) हेलियो एक्स20 प्रोसेसर, 4 जीबी का रैम, 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद होगा। जानकारी मिली है कि हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है और इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद होने की जानकारी मिली है।