Vivo ने हाल ही में चीन में Vivo X300 Pro लॉन्च किया है, जिसकी तुलना OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 5G से हो रही है।
Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G
Photo Credit: Vivo/OnePlus/Samsung
Vivo ने हाल ही में चीन में Vivo X300 Pro लॉन्च किया है, जिसकी तुलना OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 5G से हो रहा है। Vivo X300 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि OnePlus 13 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलता है। वहीं Samsung Galaxy S25 5G ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। आइए Vivo X300 Pro, OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 5G के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
Vivo X300 Pro के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 5,299 (करीब 65,900 रुपये) और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 5,999 (करीबन 74,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि OnePlus 13 का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 61,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 68,999 रुपये में आता है। वहीं Samsung Galaxy S25 5G के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 86,999 रुपये है।
Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: डिस्प्ले
Vivo X300 Pro में 6.78 इंच की Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3168 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। जबकि Samsung Galaxy S25 5G में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: प्रोसेसर
Vivo X300 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं OnePlus 13 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Samsung Galaxy S25 5G में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: ऑपरेटिंग सिस्टम
Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: कैमरा सेटअप
Vivo X300 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप OIS सपोर्टेड कैमरा दिया गया है। वहीं OnePlus 13 के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.6 अपर्चर के साथ OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Samsung Galaxy S25 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: कनेक्टिविटी
Vivo X300 Pro में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी 3.2 जेन पोर्ट शामिल है। वहीं OnePlus 13 में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और जीपीएस दिया गया है। वहीं Samsung Galaxy S25 5G में 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, ड्यूल सिम सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट 3.2 मिलता है।
Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: डाइमेंशन
Vivo X300 Pro की लंबाई 161.98 मिमी, चौड़ाई 75.48 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 226 ग्राम है। जबकि OnePlus 13 की लंबाई 162.9 मिमी, चौड़ाई 76.5 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 213 ग्राम है। वहीं Samsung Galaxy S25 5G की लंबाई 146.9 मिमी, चौड़ाई 70.5 मिमी, मोटाई 7.2 मिमी और वजन 162 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी