Vivo X21 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने इस हैंडसेट से बुधवार को नई दिल्ली में पर्दा उठाया। स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर। यह इस फीचर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन भी है। अन्य फीचर की बात करें तो यूज़र को Vivo X21 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो मिलेगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। नॉच में सेल्फी कैमरे के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर को जगह मिली है। Vivo X21 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। याद रहे कि इस स्मार्टफोन को वीवो ने सबसे पहले इस साल मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया था।
चीनी मार्केट में इस फोन के दो वेरिेएंट उतारे गए थे- Vivo X21 और Vivo X21 UD। बता दें कि चीनी मार्केट में वीवो एक्स21 यूडी वेरिएंट इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हालांकि, भारत में कंपनी ने Vivo X21 UD वेरिएंट को वीवो एक्स21 के नाम से उतारने का फैसला किया है।
Vivo X21 उन शुरुआती स्मार्टफोन में से है जो एंड्रॉयड पी बीटा (डेवलपर प्रिव्यू 2) का अपडेट पा सकता है। भारत में Vivo X21 की प्री-बुकिंग लॉन्च से पहले ही पिछले हफ्ते शुरू हुो गई थी।
Vivo X21 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
भारत में Vivo X21 को 35,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसकी बिक्री मंगलवार से शुरू हो जाएगी। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह हैंडसेट
एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इस ई-कॉमर्स साइट पर Vivo X21 के लॉन्च ऑफर के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी। इस फोन ब्लैक और व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo X21 की कीमत है 35,990 रुपये
लॉन्च ऑफर की बात करें तो Vivo X21 खरीदने के लिए पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, बिना ब्याज़ वाले ईएमआई का भी विकल्प है।
Vivo X21 स्पेसिफिकेशन
Vivo X21 एक डुअल सिम फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फन टच ओएस 4.0 पर चलता है। हैंडसेट में 6.28 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी रैम।
Vivo X21 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने रियर कैमरे में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट और बोकेह, लाइव फोटो, एआर स्टीकर्स और शॉट रीफोकस फीचर होने की जानकारी दी है। Vivo ने रियर कैमरे के प्राइमरी सेंसर को ही सेल्फी कैमरे में भी इस्तेमाल किया है। लेकिन इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा लाइव फोटो, एआई फेस ब्यूटी, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट और बोकेह मोड और एआर स्टीकर्स के साथ आएगा। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। यह हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी और ओटीजी सपोर्ट के साथ माइक्रो यूएसबी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। वीवो एक्स21 में जान फूंकने का काम करेगी 3200 एमएएच की बैटरी। इसका डाइमेंशन 154.45×74.78×7.37 मिमी है और वज़न 156.2 ग्राम।