Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन
X21 भारत में आज लॉन्च होगा। नई दिल्ली में दोपहर 12 बजे आयोजित होने जा रहे इवेंट में Vivo X21 से पर्दा उठेगा। ध्यान रहे, Vivo ने मार्च में चीनी बाज़ार के लिए दो वेरिएंट X21 और Vivo X21 UD उतारे थे। इनमें यूडी की बात करें तो इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। वीवो ने Vivo X21 के भारत में लॉन्च होने को लेकर महीने की शुरुआत में टीज़र जारी किया था।
प्रमुख फीचर की बात करें तो Vivo X21 के ख़ास 128 जीबी वेरिएंट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इससे पहले Vivo X20 Plus UD में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा चुका है। इसका सीधा सा मतलब है कि फोन में फिज़िकल होम बटन नहीं दिए गए हैं। ना ही अलग से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जिसे टच कर फोन अनलॉक किया जा सके। हालांकि, बाकी वेरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है। ध्यान रहे, यह उन पहले स्मार्टफोन में से एक है, जिनके लिए गूगल ने एंड्रॉयड पी बीटा अपडेट जारी किया है।
खुलासा किया गया था स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट
फ्लिपकार्ट पर होगी। Vivo X21 उन चुनिंदा स्मार्टफो में से एक है, जिनमें एंड्रॉयड पी बीटा (डिवेलेपर प्रिव्यू 2) अपडेट जारी किया जाएगा। Vivo X21 के लिए भारत में पिछले सप्ताह
प्री-बुकिंग शुरू की गई थी। लॉन्च इवेंट का लाइव प्रसारण फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकता है।
Vivo X21 UD कीमत, स्पेसिफिकेशन
Vivo X21 UD एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। कीमत के मामले में Vivo X21 UD 3,598 चीनी युआन (37,100 रुपये) कीमत वाला है। Vivo X21 UD यूडी एक डुअल सिम फोन है। यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के शीर्ष पर दिए गए फन टच ओएस 4.0 को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.28 इंच फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 1080×2280 के पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस होकर आता है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रेनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम।
एक्स 21 यूडी फोन में 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर रियर में दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश भी शामिल है। फ्रंट पर 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इसमें 4 जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी 2.0 ओटीजी सपोर्ट है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें शामिल है। फोन 3200 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसका आकार 154.5×74.8×7.4 मिमी है और 156.2 ग्राम वज़न है।