Vivo कथित तौर पर Vivo X200 सीरीज पर काम कर रहा है। हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने सुझाव दिया था कि Vivo X200 सीरीज को अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में चीनी बाजार में पेश किया जाएगा। सीरीज में तीन मॉडल Vivo X200, X200+ और X200 Pro शामिल होने की उम्मीद है। इनमें क्रमशः लगभग 6.3 इंच, 6.4 से 6.5 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। एक नई लीक में टिपस्टर ने एक रेंडर साझा किया है जो आगामी स्मार्टफोन का नाम बताए बिना उसका फ्रंट डिजाइन दिखाता है। फोटो में X200 का फ्रंट डिजाइन साफ नजर आता है, जिसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले है।
Vivo X200 Design
टिपस्टर के
अनुसार, असली स्मार्टफोन के आधार पर बनाए गए रेंडर में 6.3 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले के कॉर्नर गोल हैं और चारों ओर सिमेट्रिकल बेजेल्स हैं। इसमें एक सेल्फी कैमरा कटआउट है और डिवाइस के दाएं कॉर्नर पर वॉल्यूम रॉकर और एक पावर की है।
Vivo X200 Specifications
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X200 में 6.3 इंच की OLED LTPO डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। सिक्योरिटी के लिए इसमें ऑप्टिकल-टाइप इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। Vivo X200+ और X200 Pro की तरह X200 में भी Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो
Vivo X200 में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 70mm पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। हालांकि, X200 के फ्रंट कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। Vivo X200 सीरीज एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओरिजिनओएस पर चलेगी। डाइमेंशन के मामले में इसमें 8.x मिमी की स्लिम प्रोफोइल होने की उम्मीद है।