Vivo V9 Youth को इस साल
अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। वीवो ब्रांड के इस स्मार्टफोन की कीमत में पहली बार
कटौती जून महीने में की गई। अब खबर मिली है Vivo V9 हैंडसेट के इस कमज़ोर वेरिएंट के दाम को एक बार फिर कम किया गया है। भारत में वीवो वी9 यूथ के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 16,990 रुपये में बेचे जाने की खबर है। अहम खासियतों की बात करें तो यह स्मार्टफोन 19:9 डिस्प्ले, आईफोन X जैसे डिस्प्ले नॉच, एआई से लैस सेल्फी कैमरा और वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने
जानकारी दी है कि
Vivo V9 Youth अब 16,990 रुपये में उपलब्ध है। याद रहे कि वीवो वी9 यूथ को भारतीय मार्केट में 18,990 रुपये में उतारा गया था।
पहली कटौती के बाद इसकी कीमत 17,990 रुपये हो गई थी। एक बार फिर कंपनी ने इस फोन को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया है। हालांकि, Paytm Mall, Flipkart और Amazon की वेबसाइट पर अब भी यह फोन ब्लैक व गोल्ड रंग में 17,990 रुपये में उपलब्ध है। हमने कीमत में कटौती को लेकर वीवो को संपर्क किया है। जानकारी मिलते ही इस खबर को अपडेट किया जाएगा।
Vivo V9 Youth स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।
अब बात Vivo V9 Youth के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई फेस ब्यूटी फीचर के साथ आता है जिसके दम पर बेहतरीन सेल्फी का दावा किया गया है। वीवो वी9 की तरह इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूज़र रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।
बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।