चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo की V30 सीरीज अगले महीने भारत में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में Vivo V30 और V30 Pro शामिल हैं। कंपनी ने इस सीरीज को इंडोनेशिया में पेश किया है। इन स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। देश में लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस इनके इंटरनेशनल वेरिएंट्स के समान हो सकते हैं।
टिप्सटर Mukul Sharma ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Vivo V30 के बेस वेरिएंट का प्राइस 40,000 रुपये से शुरू हो सकता है। Vivo V30 Pro का प्राइस लगभग 45,000 रुपये रखा जा सकता है। इस पोस्ट में कहा गया है कि भारत और चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में V30 Pro को Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लाया जा सकता है। इस सीरीज को देश में 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इन
स्मार्टफोन्स को Green, White और Black कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Vivo V30 और V30 Pro के स्पेसिफिकेशंस (अनुमानित)
इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए V30 और V30 Pro में 6.78 इंच कर्व्ड (1,260 x 2,800 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। Vivo V30 में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 और V30 Pro में MediaTek Dimensity 8200 SoC हो सकता है। Vivo V30 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। Vivo V30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Vivo का X100s जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी की X100 सीरीज में प्रीमियम स्मार्टफोन शामिल हैं। इस सीरीज में X100s को शामिल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek का पावरफुल Dimenity 9300+ चिपसेट दिया जा सकता है। टिप्सटर Digital Chat Station ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की गई एक पोस्ट में बताया है कि Vivo X100s में Dimenity 9300+ SoC दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का फ्लैट OLED डिस्प्ले फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। Vivo X100s में 5,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज के X100 की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस टिप्सटर ने कहा है कि X100s में ग्लास का रियर पैनल हो सकता है। इस स्मार्टफोन को चार कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।