Vivo आज भारत में
Vivo V29e को लॉन्च करने जा रही है। फोन को लेकर चर्चा पिछले कई दिनों से गर्म है। आज यह फोन भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार फोन में 64MP का कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। खूबियों में 3D कर्व्ड डिस्प्ले भी बताया जा रहा है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं लॉन्च से पहले इस डिवाइस के बारे में सबकुछ।
Vivo V29e launch price in india (expected)
स्मार्टफोन मेकर Vivo भारत में आज V सीरीज का
Vivo V29e स्मार्टफोन लॉन्च दोपहर 12 बजे के इवेंट में करने जा रही है। इस फोन के लॉन्च इवेंट को कंपनी के अधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। जिसका लिंक यहां पर दिया जा रहा है।
Vivo V29e को Vivo e-store और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत संभावित कीमत 26 हजार से 30 हजार रुपये के बीच में बताई गई है। इसे ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ कंपनी पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेक्स काफी दिनों से चर्चा में हैं। आइए डालते हैं Vivo V29e के स्पेसिफिकेशंस पर एक नज़र।
Vivo V29e specifications (rumoured)
Vivo V29e में ग्लास बैक पैनल देखने को मिल सकता है। यह फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। यह एक पंचहोल डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जिसमें फ्रंट कैमरा फिट होगा। खास बात इसका फ्रंट कैमरा भी है जो कि 50 मेगापिक्सल क्षमता के साथ आने वाला है। रियर में 64MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है।
वीवो वी29ई में 128 जीबी और 256 जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन दिए जा सकते हैं। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर बताया जा रहा है जो कि Qualcomm Snapdragon 480 हो सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 13 OS दिया जाने की बात कही गई है। जिसके ऊपर FunTouchOS 13 की स्किन देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।