Vivo V20 भारत में आज दोपहर 12 बजे एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को आप यहां और कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव भी देख सकते हैं। फोन को मूल रूप से पिछले महीने थाईलैंड में Vivo V20 Pro के साथ पेश किया गया था। एक Vivo V20 SE भी है, जो इसी सीरीज़ का हिस्सा है और इसको भी पिछले महीने मलेशिया में पेश किया गया था। हालांकि प्रो और एसई वेरिएंट के भारतीय लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Vivo V20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। सेल्फी कैमरे के लिए फोन में नॉच मिलता है।
Vivo V20 India launch details
वीवो वी20 को डिज़िटल इवेंट के जरिए आज दोपहर 12 बजे देश में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब
चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। आप इस इवेंट को नीचे दिए गए वीडियो के जरिए भी देख सकते हैं।
Vivo V20 price in India (expected)
एक टिप्सटर
दावा कर चुका है कि Vivo V20 को भारत में 24,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच होने की जानकारी मिली थी। दूसरी तरफ, इसके पिछले मॉडल Vivo V19 को भारत में मई महीने में 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, जुलाई में कीमत 24,990 रुपये हो गई थी।
Vivo V20 specifications
स्पेसिफिकेशन के अनुसार, नया डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी20 एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटचओएस 11 पर चलेगा और इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। वीवो ने वीवो वी20 पर 128 जीबी स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए सिम ट्रे के अंदर एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।
फोटो और वीडियो के लिए, Vivo V20 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.89 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ ही एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। इसमें एफ/2.0 ऑटोफोकस लेंस के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Vivo V20 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा, वीवो वी20 में 7.38 एमएम मोटाई और 171 ग्राम वज़न है।