Vivo V20 स्मार्टफोन को भारत में एक नया मूनलाइन सोनाटा कलर ऑप्शन प्राप्त हुआ है। इससे पहले यह फोन भारत में दो कलर वेरिएंट्स के साथ खरीद के लिए उपलब्ध था, वो थे सनसेट मेलोडी और मिडनाइट जैज़। वीवो वी20 स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने 13 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था, जिसकी पहली सेल 20 अक्टूबर को शुरू की गई थी। हालांकि, लेटेस्ट कलर ऑप्शन आज 29 अक्टूबर से खरीद के लिए उपलब्ध है, यानी अब आपको इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, मूनलाइट सोनाटा, सनसेट मेलोडी और मिडनाइट जैज़।
Vivo V20 price in India, availability, launch offers
भारत में
Vivo V20 के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है और इसका 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 27,990 रुपये में आता है। लेटेस्ट मूनलाइट सोनाटा के लॉन्च होने के बाद अब यह तीन अलग-अलग रंग विकल्पों में खरीद के लिए उपलब्ध होगा वो हैं - मिडनाइट जैज़, मूनलाइट सोनाटा और सनसेट मेलोडी। वीवो फोन को आप मैनलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और
Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं।
सेल ऑफर्स की बात करें, तो वीवो वी20 को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर BBD Special ऑफर के तहत Axis Bank कार्डधारकों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर पर 25,00 रुपये की छूट मिलेगी।
Vivo V20 specifications
स्पेसिफिकेशन के अनुसार, नया डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी20 एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटचओएस 11 पर चलेगा और इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। वीवो ने वीवो वी20 पर 128 जीबी स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए सिम ट्रे के अंदर एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।
फोटो और वीडियो के लिए, Vivo V20 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.89 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ ही एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। इसमें एफ/2.0 ऑटोफोकस लेंस के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Vivo V20 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा, वीवो वी20 में 7.38 एमएम मोटाई और 171 ग्राम वज़न है।