Vivo भारत में Vivo Z1 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस फोन के टीज़र ज़ारी कर दिए हैं। कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मिलेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि Vivo एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे TENAA. पर लिस्ट किया गया है। चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA की लिस्टिंग से V1913A/T मॉडल नंबर वाले वीवो हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। लिस्टिंग से इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के डिज़ाइन के बारे में भी जानकारी मिली है।
TENAA पर
लिस्टिंग से पता चला है कि
Vivo V1913A/T में 6.38 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, फुल-एचडी+ रिजॉल्यूश के साथ। इसमें टॉप वाटरड्रॉप नॉच है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है। क्योंकि फोन में कोई फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। लिस्टिंग के बारे में जानकारी सबसे पहले TechAndroids पर द्वारा दी गई।
Vivo V1913A/T में 4,390 एमएएच की बैटरी होने का दावा है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन में किस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी स्लॉट भी होगा। Vivo के अन्य स्मार्टफोन की तरह यह फनटच यूआई के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। डिज़ाइन से लगता है कि फोन में एआई असिस्टेंट के लिए अलग बटन है। संभवतः यह Vivo के Jovi असिस्टेंट के लिए है।
Vivo V1913A/T में पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.53 x75.23x8.13 मिलीमीटर है और वज़न 179 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।