हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo का आगामी स्मार्टफोन हो सकता है Vivo V1901। वीवो वी1901 को टीना सर्टिफिकेशन मिल गया है और इसके स्पेसिफिकेशन को भी डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। टीना डेटाबेस से सामने आई तस्वीरों में Vivo V1901 का पिछले हिस्से नज़र आ रहा है। फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे और ग्रेडिएंट डिजाइन की झलक देखने को मिल रही है। लिस्टिंग से पता चला है कि Vivo V1901 में 6.3 इंच की स्क्रीन, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।
दो मॉडल नंबर दिखाई दे रहे हैं -
V1901A और
V1901T। Vivo स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट ब्लू फिनिश का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, अन्य टीना लिस्टिंग
पेज़ से पता चला है कि Vivo V1901A का गोल्ड कलर वेरिएंट भी उपलब्ध होगा। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर वीवो ब्रांड की किस सीरीज़ के अंतर्गत इन्हें उतारा जाएगा।
Vivo V1901 को एंड्रॉयड पाई के साथ उतारा जा सकता है। टीना लिस्टिंग के अनुसार, वीवो वी1901 में 6.53 इंच का एचडी+ (720x1544 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है लेकिन प्रोटेक्टिव कोटिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। टीना डेटाबेस से सामने आई तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है।
ईयरपीस को ठीक वाटरड्रॉप नॉच के ऊपर जगह मिली है। फोन के पिछले हिस्से में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Vivo V1901 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।
गीकबेंट लिस्टिंग के अनुसार, Vivo V1901 में मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं- एक 64 जीबी स्टोरेज के साथ और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात Vivo V1901 के कैमरा सेटअप की। फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं- 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हो सकते हैं। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल या फिर 8 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,880 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
फोन का डाइमेंशन 159.43x76.77x8.92 मिलीमीटर और वज़न 190.5 ग्राम है। अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि आखिर Vivo V1901 को कब लॉन्च किया जाएगा।