Vivo S1 Pro को बीते हफ्ते फिलिपिंस में लॉन्च किया गया था। चर्चा है कि इस फोन को भारत में लाया जाएगा। चीनी कंपनी वीवो ने इस फोन को रूसी मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, लेकिन अलग नाम से। Vivo ने रूस में वीवो एस1 प्रो को Vivo V17 के नाम से उतारा है। दोनों ही स्मार्टफोन के हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन एक समान हैं, लेकिन लेटेस्ट फोन कंपनी की वी सीरीज़ का हिस्सा है। रूस में लॉन्च किया गया वीवो वी17 ड्यूड्रॉप नॉच और डायमंड कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है।
Vivo V17 price
रूसी मार्केट में
वीवो वी17 को 22,990 रूबल (करीब 25,900 रुपये) में बेचा जाएगा। इस फोन के सिर्फ एक वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। रूसी मार्केट में
Vivo अपने वीवो वी17 स्मार्टफोन को क्लाउडी ब्लू और ब्लू फॉग रंग में उपलब्ध कराया है।
Vivo V17 specifications
वीवो वी17 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो वी17 में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, एक डेप्थ सेंसिंग और एक मैक्रो फोटोग्राफी के लिए। एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
वीवो वी17 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। Vivo V17 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटचओएस 9.2 पर चलता है।