Vivo V15 Pro का आधिकारिक टीज़र वीडियो ज़ारी किया गया है। ताज़ा टीज़र से पता चला है कि वीवो का यह फोन 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। टीज़र वीडियो से साफ हो गया है कि Vivo V15 Pro के पिछले हिस्से पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। Vivo ने टीज़र वीडियो से इस फोन का ब्लू कलर वेरिएंट लाए जाने के बारे में बता दिया है। फोन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। बता दें कि वीवो वी15 प्रो को भारत में 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
18 सेकेंड के
वीडियो टीज़र से Vivo V15 Pro नाम की पुष्टि हो गई है। इस वीडियो टीज़र में कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर आमिर खान भी नज़र आ रहे हैं। इसमें बॉलीवुड स्टार आमिर खान को इस वीवो हैंडसेट को इस्तेमाल करते दिखाया गया है। खासकर फ्रंट और रियर कैमरे को। वीडियो में एआई सपोर्ट का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिखाया गया है।
यह तो पहले से पता है कि Vivo V15 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा। लेकिन नए टीज़र वीडियो से यह भी साफ हो गया है कि यह दुनिया का पहला 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला फोन होगा। याद रहे कि
Vivo Nex पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला कंपनी का पहला था। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
आधिकारिक टीज़र से यह भी पता चला है कि Vivo V15 Pro में ग्रेडिएंट बैक पैनल होगा। इसका एक ब्लू रंग वेरिएंट भी होगा। साथ में इस फोन के अन्य कलर वेरिएंट भी पेश किए जाने तय हैं।
बता दें कि Vivo अपने अगले वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन से
20 फरवरी को पर्दा उठाएगी। नया फोन बीते साल 25,990 रुपये वाले Vivo V11 Pro का अपग्रेड होगा।