Vivo T4x 5G vs Samsung Galaxy M35 5G - Rs 15,000 के अंदर कौनसा 5G स्मार्टफोन बेहतर?

Vivo T4x 5G में MediaTek Dimensity 7300 (4nm) चिपसेट, जबकि Samsung Galaxy M35 5G में Exynos 1380 (5nm) चिपसेट मिलता है।

Vivo T4x 5G vs Samsung Galaxy M35 5G - Rs 15,000 के अंदर कौनसा 5G स्मार्टफोन बेहतर?

Samsung Galaxy M35 5G में 6.6 इंच का Super AMOLED पैनल मिलता है

ख़ास बातें
  • Vivo में 6,500mAh बैटरी और 44W चार्जिंग, Samsung में 6,000mAh और 25W
  • M35 में S AMOLED डिस्प्ले और IP68 रेटिंग, Vivo में LCD और MIL‑STD/IP64
  • Samsung में ट्रिपल कैमरा और 13MP फ्रंट, Vivo में डुअल कैमरा और 8MP सेल्फी
विज्ञापन
Vivo T4x 5G और Samsung Galaxy M35 5G एक ही प्राइस सेगमेंट में आते हैं, तो ऐसे में कई बार ग्राहक 15,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदते हुए कंफ्यूज हो जाते हैं कि किसे लेना चहिए और आखिर इन दोनों में अंतर क्या है। Vivo T4x 5G में 6,500mAh की बैटरी, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, FHD+ 120Hz का LCD डिस्प्ले और IP64 + MIL‑STD‑810H सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, Galaxy M35 5G में 6,000mAh की बैटरी, Exynos 1380 चिपसेट, 6.6-इंच Super AMOLED 120Hz डिस्प्ले और IP68 रेटिंग है। इस तुलना में हम इन दोनों फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स जैसे कि डिस्प्ले, हार्डवेयर, कैमरा और बैटरी के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
 

Vivo T4x 5G vs Samsung Galaxy M35 5G: डिस्प्ले और डिजाइन

Vivo T4x 5G में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसमें FHD+ (1080 x 2408 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल है। यह डिस्प्ले 1050 निट्स की पीक ब्राइटनेस और मजबूत बिल्ड के लिए MIL‑STD‑810H और IP64 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। 

इसके विपरीत, Samsung Galaxy M35 5G में 6.6 इंच का Super AMOLED पैनल है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है, 120Hz रिफ्रेश रेट और लगभग 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Corning Gorilla Glass Victus Plus प्रोटेक्शन और IP68 वॉटर-डस्ट रेटिंग है। 
 

Vivo T4x 5G vs Samsung Galaxy M35 5G: परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

Vivo T4x 5G में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट (4nm) के साथ 6GB या 8GB RAM और 128/256GB स्टोरेज मिलता है। यह Android 15 पर आधारित Funtouch 15 UI के साथ आता है, जिसमें क्लीन UI और AI फीचर भी हैं। 

दूसरी ओर Samsung Galaxy M35 5G में Exynos 1380 (5nm), Mali-G68 GPU, 6/8/12GB RAM और 128/256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। यह Android 15-बेस्ड One UI 6.1 के साथ आता है और Samsung द्वारा चार Android व सिल्योरिटी अपडेट देने का वादा किया गया है।
 

Vivo T4x 5G vs Samsung Galaxy M35 5G: कैमरा और बैटरी

Vivo T4x 5G का रियर कैमरा सेटअप 50MP प्राइमरी + 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ है, जबकि फ्रंट कैमरा 8MP है। इस फोन की बैटरी 6,500mAh की है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Samsung Galaxy M35 5G में 50MP मेन + 8MP अल्ट्रावाइड + 2MP मैक्रो लेंस का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा है। बैटरी क्षमता 6,000mAh है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । 
 

Vivo T4x 5G vs Samsung Galaxy M35 5G: कीमत

Vivo T4x 5G की भारत में कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें फोन का 6GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। जबकि इसका 8GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है। और टॉप वेरिएंट 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ 16999 रुपये में आता है।

Samsung Galaxy M35 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

वीवो T4x 5G बनाम सैमसंग Galaxy M35 5G

  वीवो T4x 5G सैमसंग Galaxy M35 5G
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
Refresh Rate120 Hz120 Hz
Resolution StandardFHD+FHD+
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.726.60
रिज़ॉल्यूशन1080x2408 पिक्सल2340x1080 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)393-
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर-
प्रोसेसर मॉडलमीडियाटेक डिमेंसिटी 7300सैमसंग एक्सीनॉस 1380
रैम6 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप-माइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)-1000
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-नहीं
कैमरा
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल (f/1.8) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
No. of Rear Cameras23
रियर फ्लैशहां-
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल (f/2.05)13-मेगापिक्सल
No. of Front Cameras11
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनFuntouchOS 15-
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहां
यूएसबी ओटीजीहां-
यूएसबी टाइप सीहांहां
सिम की संख्या22
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहां-
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. AI पर फिर खड़े हुए सवाल! डिलीट कर दिया कंपनी का बड़ा डेटाबेस, फिर गलती भी छुपाई
  2. CMF Watch 3 Pro गजब AI फीचर्स और 13 दिनों तक चलने वाली बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Xiaomi ने लॉन्च क्या स्मार्ट फ्रिज, खाने के बैक्टीरिया मारेगा और मोबाइल से होगा कंट्रोल; जानें कीमत
  4. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
  5. OnePlus Nord CE 5 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट?
  6. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  7. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  8. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  9. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »