Vivo ने बुधवार को भारतीय बाजार में Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर Vivo T1 Pro 5G दिखाए हैं। यह स्मार्टफोन Snapdragon 778G SoC प्रोसेसर, 66W टर्बो फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी, 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा से लैस है। वहीं Vivo T1 44W में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ, Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोन iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G के रिब्रांडेड वर्जन हैं, जिन्हें बीते माह लॉन्च किया गया है।
Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
Vivo T1 Pro 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है, वहीं 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Turbo Black और Turbo Cyan कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कीमत की बात की जाए तो
Vivo T1 44W के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, वहीं 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Ice Dawn, Midnight Galaxy और Starry Sky कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
उपलब्धता की बात करें तो Vivo T1 Pro 5G की प्री-बुकिंग 5 मई से शुरू होगी और यह बिक्री 7 मई को शुरू होगी। वहीं Vivo T1 44W की बिक्री 8 मई से शुरू होगी। दोनों स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Vivo eStore पर उपलब्ध होंगे। आपको बात दें कि ग्राहक बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करते 31 मई तक Vivo T1 Pro 5G पर 2,500 रुपये और Vivo T1 44W पर 1,500 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
Vivo T1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo T1 Pro 5G में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,404 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है जो कि 18.2 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।
Vivo T1 44W के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo T1 44W में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2404 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।