Vivo कथित तौर पर चीन में Vivo S17 सीरीज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Vivo S17 लाइनअप मार्केट में Honor 90 सीरीज और Oppo Reno 10 सीरीज स्मार्टफोन्स को टक्कर देगी। ये Vivo स्मार्टफोन मई में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं इनकी बिक्री जून में चीन के 618 शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान शुरू होने की उम्मीद है। अब अफवाहों से इन स्मार्टफोन्स के बारे में जरूरी जानकारी लीक हुई है। आइए आगामी वीवो स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।
एक नए वीबो
पोस्ट में, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Vivo S17 और S17 Pro के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। पिछली रिपोर्ट्स से पता चला था कि Vivo S17 लाइनअप में तीन मॉडल Vivo S17e (V2285A), Vivo S17 (V2283A) और Vivo S17 Pro (V2284A) होंगे। फिलहाल S17e मॉडल में दिए जाने वाले चिपसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालिया लीक में टिपस्टर DCS ने खुलासा किया कि Vivo S17 में Snapdragon SM7325 होगा, जो कि Snapdragon 778G और Snapdragon 782G चिपसेट लग रहा है।
दूसरी ओर Vivo S17 Pro में Dimensity 8200 चिपसेट मिलेगा। आपको बता दें कि,
Vivo S16 में Snapdragon 870 और
Vivo S16 Pro में Dimensity 8200 चिपसेट दिए गए थे। DCS ने आगे कहा कि Vivo S17 और S17 Pro में BOE की OLED डिस्प्ले होगी जो कि 1.5K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट करेगी। हालांकि, उन्होंने स्क्रीन साइज का खुलासा नहीं किया है। पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एस17 सीरीज की डिस्प्ले में कर्व्ड ऐजेस होंगे।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो
Vivo S17 और S17 Pro के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करने वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766V प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का IMX663 टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। हालांकि वीवो एस17 सीरीज के अन्य कैमरा के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। सबसे आखिर में लीक से पता चला है कि वीवो एस17 सीरीज 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हालांकि, टिप्सटर ने एस17 सीरीज की बैटरी साइज के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है।