चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने हैंडसेट Vivo S1 को लॉन्च कर सकती है। इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट को सही मानें तो Vivo भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इस फोन की सीधी भिड़ंत Realme और Xiaomi के हैंडसेट से होगी। वीवो के इस फोन का मॉडल नंबर V1831 है। यह फोन कंपनी की नई एस सीरीज़ का हिस्सा होगा और इसे अगले हफ्ते चीनी मार्केट में Vivo X27 और X27 Pro के साथ पेश किया जाएगा।
चीनी रेगुलेटर वेबसाइट
TENAA की लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo S1 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा और इसमें 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन होगी। स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम होंगे। इसके अलावा कंपनी 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज देगी। हैंडसेट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होगा। बैटरी 3,860 एमएएच की होगी।
वीवो एस1 हैंडसेट ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला हैंडसेट होगा। पिछले हिस्से पर मौज़ूद 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर्स जुगलबंदी में काम करेंगे। इस फोन का फ्रंट कैमरा 24.8 मेगापिक्सल का होगा। यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।
Geekbench की लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन में मीडियाटेक एमटी6771 हीलियो पी60 प्रोसेसर होगा। इस लिस्टिंग से फोन में एंड्रॉयड 9 पाई होने का भी पता चला था।
इस फोन की आधिकारिक कीमत अभी भी रहस्य है। लेकिन एक वीबो यूज़र ने दावा किया है कि Vivo S1 की शुरुआती कीमत 2,298 चीनी युआन (करीब 24,200 रुपये) होगी। शुरुआती वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है।
Vivo ने पहले ही बताया था कि वह चीन में
19 मार्च को एक इवेंट आयोजित करेगी। इस इवेंट में वीवो एक्स27 और वीवो एक्स27 प्रो से पर्दा उठाया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसी इवेंट में वीवो एस1 को लॉन्च किया जाएगा।
91Mobiles की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में लॉन्च होने के तुरंत बाद Vivo S1 को भारत लाया जाएगा। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फोन के ज़रिए कंपनी Realme और Xiaomi जैसे ब्रांड के हैंडसेट को चुनौती देगी।