Vivo ने घरेलू मार्केट में एंड्रॉयड 10 अपडेट को लेकर अपनी योजना का ऐलान कर दिया है। कंपनी एंड्रॉयड 10 अधारित Funtouch OS 10 बीटा अपडेट को 14 मार्च को रिलीज करेगी और आगाज़ Vivo Nex 3 से होगा। यह पब्लिक बीटा है पहले 4 हजार यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। इसका लाभ उठाने के लिए यूज़र्स को 6 मार्च से 12 मार्च तक के बीच रजिस्टर करना होगा। फनटच ओएस 10 यूज़र इंटरफेस (यूआई), परफॉर्मेंस और ऑपरेटिंग सिस्टम के दूसरे पहलुओं में सुधार लेकर आएगा। वहीं, वीवो आने वाले महीनों में अपने अन्य स्मार्टफोन के लिए भी यह अपडेट ज़ारी करेगी।
Vivo बीते साल दिसंबर में Funtouch OS 10 का रोडमैप लेकर आई थी, जिसके अनुसार इस अपेडट की शुरुआत फरवरी 2020 में होनी थी। हालांकि, फरवरी में वीवो ने
घोषणा करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के चलते फनटच ओएस 10 अपडेट को ज़ारी होने में थोड़ा और समय लगेगा। लेकिन, अब वीवो स्मार्टफोन के लिए इस अपडेट के शेड्यूल का ऐलान कंपनी के आधिकारिक
Weibo पेज पर कर दिया गया है। इस पोस्ट की लिस्ट में अलग-अलग फोन शामिल हैं, जैसे कि
Vivo X27,
Vivo X27 Pro, Vivo Z5 सीरीज़। इन फोन के नाम के साथ अपडेट ज़ारी होने वाले महीने के बारे में भी लिखा है। वीवो एक्स27 सीरीज़ को यह अपडेट मार्च के आखिर तक मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं, वीवो जेड5 सीरीज़ को यह अपडेट जून के आखिर में मिलेगा। इसके अलावा
वीवो एस5 को एंड्रॉयड 10 अधारित फनटच ओएस 10 बीटा अपडेट अप्रैल महीने के मध्य में मिलेगा।
Vivo S1,
Vivo S1 Pro, Vivo Z3 सीरीज़, Vivo X21 सीरीज़ और
Vivo X21s को यह अपडेट जून के आखिर में मिलना शुरू होगा। हालांकि, अपडेट रिलीज करने की तारीख जारी नहीं की गई है।
आधिकारिक फोरम के
अनुसार, फनटच ओएस 10 अपडेट कई बदलाव और सुधार के साथ बेहतर प्रदर्शन व स्थिरता लेकर आएगा। Jovi होमपेज में कुछ बदलाव होंगे। ड्राइविंग सीन फंक्शन्स के साथ नई टेलीफोन सेक्रेटरी की सुविधा मिलेगी। अन्य बदलावों में कस्टमाइज़ेबल लॉक स्क्रीन चार्जिंग एनीमेशन, कैलकुलेटर में एक्सचेंज रेट कनवर्ज़न फंक्शन और हाउसकीपर जैसे सुविधा मिलेगी।
12 मार्च को रजिस्ट्रेशन का समय खत्म होने के बाद यह अपडेट 14 मार्च को पुश कर दिया जाएगा।