Vivo Nex 3: वीवो नेक्स 3 के अगले महीने सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। Vivo Nex 2 के अपग्रेड वीवो नेक्स 3 में वाटरफॉल डिस्प्ले डिज़ाइन की झलक देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी Vivo Nex 3 5G वेरिएंट को भी उतार सकती है। हाल ही में वीवो नेक्स 3 के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। वीवो नेक्स 3 स्मार्टफोन को 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा वीवो नेक्स 3 में एक खास तकनीक का भी इस्तेमाल हो सकता है, आइए अब आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo Nex 3 Specifications
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर एक लीक से
वीवो नेक्स 3 से संबंधित अधिक जानकारी सामने आई है।
लीक इस बात का संकेत दे रहा है कि आगामी Vivo Nex 3 स्मार्टफोन कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा जो 120 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट और 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ उतारा जा सकता है। लीक से फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चला है।
वीवो ने पहली बार इस साल के शुरुआत में MWC Shanghai से पहले अपने 120 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक की घोषणा की थी। उस वक्त वीवो ने इस बात का दावा भी किया था कि यह तकनीक केवल 13 मिनट में 4,000 एमएएच की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकती है। उम्मीद है कि वीवो नेक्स 3 इस तकनीक के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
इसके अलावा, Vivo Nex 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वीबो पोस्ट के अनुसार, फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 99.3 प्रतिशत हो सकता है। पोस्ट में इस बात का भी जिक्र है कि फोन 44 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा। लीक के अनुसार, वीवो नेक्स 3 में जान फूंकने के लिए 6,400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वीवो नेक्स 3
वाटरफॉल डिज़ाइन के साथ उतारे जाने की उम्मीद है।