Vivo Nex 3, Vivo Nex 3 5G: वीवो नेक्स 3 और वीवो नेक्स 3 5जी के आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी Vivo स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट को छोड़कर दोनों ही डिवाइस के स्पेसिफिकेशन लगभग समान हैं। वीवो नेक्स 3 और वीवो नेक्स 3 5जी स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो ये दोनों ही आगामी वीवो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकते हैं। आइए अब आपको Vivo Nex 3 और Vivo Nex 3 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।
Vivo Nex 3, Vivo Nex 3 5G Specifications
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर पोस्ट के अनुसार, दोनों ही आगामी
वीवो स्मार्टफोन में 6.89 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1080x2256 पिक्सल होगा। फोन के दो रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं, एक 8 जीबी/ 12 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी स्टोरेज।
दोनों ही स्मार्टफोन में ऐड्रेनो 640 जीपीयू के साथ लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा Vivo Nex 3 5G को स्नैपड्रैगन एक्स50 चिप के साथ उतारा जा सकता है जो स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी को ऐनेबल करेगा। Vivo Nex 3 और वीवो नेक्स 3 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ दो अन्य कैमरा सेंसर भी दिए जा सकते हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। टीना
लिस्टिंग से पता चला है कि Vivo Nex 3 5G में जान फूंकने के लिए 4,410 एमएएच की बैटरी के अलावा डुअल-सिम सपोर्ट, जीपीएस और ब्लूटूथ शामिल है। लिस्टिंग में कहा गया है कि फोन की लंबाई-चौड़ाई 167.44x76.14x9.4 मिलीमीटर है। वीवो नेक्स 3 स्मार्टफोन को भी इस महीने चीन में उतारा जा सकता है लेकिन फिलहाल सटीक रिलीज़ डेट से पर्दा उठना अभी बाकी है।