Vivo ने चीनी मार्केट में नया स्मार्टफोन Vivo iQoo Neo 855 लॉन्च किया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है और यह 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इन अपग्रेड के अलावा वीवो आइको नियो 855 के स्पेसिफिकेशन इस साल ही लॉन्च किए गए Vivo iQoo Neo से मेल खाते हैं। वीवो आइको नियो को इस साल जुलाई महीने में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था।
Vivo iQoo Neo 855 price
वीवो आइको नियो 855 की कीमत 1,998 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 2,298 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) में बेचा जाएगा। वीवो के इस स्मार्टफोन के 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल और 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल क्रमशः 2,498 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) और 2,698 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) में बेचे जाएंगे।
Vivo ने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
Vivo iQoo Neo 855 specifications
डुअल-सिम वीवो आइको नियो 855 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और एड्रेनो 640 जीपीयू से लैस है।
Vivo ने अपने इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ /1.79 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटीफिकेशन और फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।
Vivo iQoo Neo 855 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है। यह 4,500 एमएएच की बैटरी, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4जी वीओएलटीई शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.53x75.23x8.13 मिलीमीटर है और वज़न 198.5 ग्राम।