Vivo ने स्मार्टफोन मार्केट में अपने दो और सस्ते फोन लॉन्च कर दिए हैं। ये हैं Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) फोन।
Vivo Y78 और Vivo Y78m को कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी थी। अब इन दोनों स्मार्टफोन के डाउनग्रेडेड वर्जन पेश किए गए हैं। इसलिए इन्हें t1 एडिशन नाम दिया गया है। प्रोसेसर को छोड़कर ये स्मार्टफोन बाकी सभी स्पेसिफिकेशंस समान रूप से कैरी करते हैं। डिस्प्ले संबंधित भी कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं इन नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स के बारे में।
Y78 फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में आता है। वहीं, Y78m केवल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है। अब कंपनी ने इनके t1 एडिशन
लॉन्च किए हैं जिसमें प्रोसेसर को छोड़ कर सभी स्पेसिफिकेशन समान हैं। चूंकि, नए मॉडल हैं इसलिए कंपनी ने इनको कलर भी अलग दिया है। साथ ही नए मॉडल केवल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आते हैं। कीमत 1999 युआन (लगभग 23,000 रुपये) बताई गई है।
Vivo Y78 और Vivo Y78m में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7020 का इस्तेमाल किया था। इनमें 6.64 इंच सेंटर पंच होल डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 60Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। वहीं, नए लॉन्च हुए
Vivo Y78 (t1) एडिशन में प्रोसेसर के साथ ही रिफ्रेश रेट भी बदल गया है। नए मॉडल्स में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट आता है। इनमें कंपनी ने 60Hz तक ही रिफ्रेश रेट दिया है। इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन वही बताए गए हैं। एक नजर इनके अन्य स्पेसिफिकेशंस पर डाल लेते हैं।
Vivo Y78 Specifications
Vivo Y78 5G में 6.64 इंच Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2388×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Origin OS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल बैंड वाई-फाई और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए Y78 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक दिया गया है।