Turing Phone: 'ना हैक होगा, ना टूटेगा और वाटरप्रूफ भी'

इंजीनियरों ने एक ऐसा स्मार्टफोन डेवलप किया है, जिसे हैक नहीं किया जा सकता। इस डिवाइस को ऐसे मेटल से बनाया गया है जो टाइटेनियम और स्टील से भी ज्यादा मजबूत है। एक तरह से यह स्मार्टफोन टूट भी नहीं सकता यानी अनब्रेकेबल।

Turing Phone: 'ना हैक होगा, ना टूटेगा और वाटरप्रूफ भी'
विज्ञापन
इंजीनियरों ने एक ऐसा स्मार्टफोन डेवलप किया है, जिसे हैक नहीं किया जा सकता। इस डिवाइस को ऐसे मेटल से बनाया गया है जो टाइटेनियम और स्टील से भी ज्यादा मजबूत है। एक तरह से यह स्मार्टफोन टूट भी नहीं सकता यानी अनब्रेकेबल।

इसे ट्यूरिंग फोन (Turing Phone) से नाम से जाना जाता है। सिक्योरिटी के लिहाज से यह शानदार फोन है। ज्यादातर कोर ऐप्स में एंड टू एंड इनक्रिप्शन होने के कारण इसे हैक कर पाना बहुत ही मुश्किल है।

Wired.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सेन फ्रांसिसको की कंपनी Turing Robotic Industries द्वारा डेवलप किए गए Turing Phone को यूजर फिंगरप्रिंट रीडर के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। यह रीडर डिवाइस के एक तरफ बना हुआ है।

5.5 इंच के इस फोन में ना ही कोई USB पोर्ट है और ना ही कोई हेडफोन जैक। इसको बनाने के लिए लिक्विडमॉरफियम (liquidmorphium) मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो स्टील या एल्यूमिनियम से भी ज्यादा मजबूत है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन मेन्यूफैक्चरिंग की दुनिया को पूरी तरह से बदल डालेगा।

ऐप्प्ल (Apple) भी अपने आईफोन 6 (iPhone 6) के दोनों मॉडल में इस मेटेरियल को थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करता है।

फोन में अंदर से नैनो कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण से यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है। कहीं भी रबर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

इसका हर पार्ट एक्सेसेबल है और पूरी तरह से खुल भी जाता है। अगर आप Turing Phone को पानी में डालते हैं तो इसके अंदर पानी भी चला जाएगा, क्योंकि इसे सील होने के हिसाब से डिजाइन नहीं किया गया है। बस इसे बाहर निकालें, फिर अच्छे से झाड़ लें और आपका फोन बिना किसी समस्या के पहले जैसा चलेगा।

इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 31 जुलाई से शुरू हो जाएगी। Turing Robotic Industries के सीईओ सायल चाओ ने बताया कि हैंडसेट का 16GB मॉडल $610 (करीब 38,700 रुपये) में मिलेगा। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसके ऊपर Turing Aemaeth UI का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट के फराओ (Pharaoh), कार्डिनल (Cardinal) और बीवुल्फ (Beowulf) कलर वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे।

Turing Phone में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 pixel) डिस्प्ले है। इसमें 2.5GHz quad-core Snapdragon 801 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 3GB का रैम (RAM)। हैंडसेट का 16/32/64GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। Turing Phone में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। डिवाइस में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 4.0 LE, NFC और GPS/Glonass कनेक्टिविटी फीचर हैं। इसमें 3000mAh की बैटरी है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोपस मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट, टैम्प्रेचर और ह्यूमिडिटी सेंसर मौजूद हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. 33W पावर, बिल्ट इन केबल के साथ Xiaomi Power Bank 20000mAh लॉन्च,जानें खासियतें
  2. Flipkart पर Big Saving Days Sale से पहले ही मिल रहा iPhone 14, iPhone 12 पर तगड़ा डिस्काउंट
  3. 50 हजार से सस्ते में Samsung Galaxy S23 5G खरीदने का मौका, लिमिटेड पीरियड के लिए तगड़ा डिस्काउंट
  4. BSNL के 4G सब्सक्राइबर्स की संख्या 8 लाख पर पहुंची, 5G नेटवर्क लॉन्च करने की भी तैयारी
  5. भारत में पिछले वित्त वर्ष में हुई 131 अरब UPI ट्रांजैक्शंस, PhonePe की बड़ी हिस्सेदारी 
  6. चीन में जल्द दिखाई देगी उड़ने वाली कार!
  7. HTC U24 सीरीज मॉडल Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और 12GB रैम के साथ लॉन्च होगा! Geekbench पर हुआ लिस्ट
  8. iPhone 16 में मिलेगा बिल्कुल अलग कैमरा मॉड्यूल, पहले से बड़े साइज में आएंगे Pro मॉडल्स! तस्वीरें हुई लीक
  9. ग्लोबल कार सेल्स में EV की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत, पिछले वर्ष बिके 1.40 करोड़ EV
  10. Apple इस साल लॉन्च करेगी पूरी तरह से 'AI-पावर्ड' डिवाइस! जानें इसमें ऐसा क्या होगा खास?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »