15,000 रुपये से कम में मिलने वाले पांच बेहतरीन सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 23 सितंबर 2016 18:10 IST
आज स्मार्टफोन में बेहतरीन सेल्फी कैमरा सबसे जरूरी फ़ीचर में से एक बन गया है। हममें से कई लोगों के लिए फ्रंट कैमरा किसी भी स्मार्टफोन का सबसे अहम हिस्सा होता है। आज सेल्फी का क्रेज हर उम्र वर्ग के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता भी बेहतरीन सेल्फी कैमरा देने की कोशिश में हैं। आज की तारीख में मार्केट में 15,000 रुपये के रेंज में कई शानदार स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से सबसे बेहतर सेल्फी किस कैमरे से ली जा सकती है। यह चुनाव थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में हम आपके काम आएंगे।

इस प्राइस रेंज के कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रिव्यू करने के बाद हमने आपके लिए 2016 में अब तक लॉन्च किए गए बेहतरीन सेल्फी कैमरा फोन की एक सूची तैयार की है। हमने इस सूची में सिर्फ उन स्मार्टफोन को ही रखा है जिनका रिव्यू हमने किया है। इनमें से किसी भी फोन से आप फ्लैगशिप आईफोन या फिर उसके समकक्ष एंड्रॉयड फोन जैसी सेल्फी नहीं ले पाएंगे। अगर आप मार्केट में 15,000 रुपये के रेंज में बेहतरीन सेल्फी कैमरा फोन की तलाश में है तो इनमें से किसी एक को भी खरीदने पर निराश नहीं होंगे।

1. मोटो जी4 प्लस
मोटो जी4 प्लस एक बेहतरीन स्मार्टफोन है और इसका फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स को खासा पसंद आएगा। 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे की परफॉर्मेंस से भी हम संतुष्ट हुए। कम रोशनी में भी स्क्रीन फ्लैश के साथ अच्छी सेल्फी आती है। हमने रिव्यू के दौरान दिन की उजाले में इस कैमरे की परफॉर्मेंस को अच्छा पाया। फोन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। लेकिन कम रोशनी में इसकी परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी। हमने पाया कि दिन की रोशनी या कम रोशनी में भी कैमरे से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के अच्छी क्वालिटी के वीडियो रिकॉर्ड कर पाना संभव है।

2. मी मैक्स
5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से आप अच्छी रोशनी में बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं। इसके अलावा मी मैक्स के फ्रंट कैमरे से 720 पिक्सल के वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिससे शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं। यह 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। पढ़ें रिव्यू
Advertisement

3. शाओमी रेडमी नोट 3
जबरदस्त सफलता पाने वाले इस फोन में शाओमी ने 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। वाइड एफ/2.0 अपर्चर के साथ दिन की रोशनी में शाओमी रेडमी नोट 3 के फ्रंट कैमरा (रिव्यू) से अच्छी सेल्फी आती है। शाओमी रेडमी नोट 3 हैंडसेट 10,000 रुपये के रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है। इसका बेहतर वेरिएंट 11,999 रुपये में आता है जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। हम आपको यही वर्ज़न खरीदने का सुझाव देंगे। रेडमी नोट 3 में वाइड एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
Advertisement

4. हॉनर 5सी
हॉनर 5सी में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट कैमरे से शानदार सेल्फी ली जा सकती है। फोन से ली जाने वाली सेल्फी अच्छ कलर और डिटेलिंग के साथ आती हैं। वेल-लिट सेटिंग में तस्वीरें शानदार आती हैं और कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी ठीक हैं। भले ही इसका कैमरा 15,000 रुपये के रेंज में सबसे बेहतरीन नहीं है, लेकिन यह टॉप 5 सूची का हिस्सा बनने के लिए काफी है। और यह फोन भी अच्छा है। पढ़ें रिव्यू
Advertisement

5. लेनोवो ज़ूक ज़ेड1
लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरा 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। 15,000 रुपये से कम में मिलने वाले इस फोन से बेहतरीन सेल्फी ली जा सकती है। इसके अलावा इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है। रिव्यू के दौरान हम इस फोन के कैमरे से शार्प और डिटेल तस्वीरें लेने में सफल रहे। हम कम रोशनी में भी ली गई तस्वीरों से संतुष्ट हुए। रियर कैमरे से 60 फ्रेम प्रति सेकेंड से वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।  इस तरह से यह कैमरा फोटो और वीडियो दोनों के लिए अच्छा है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और डुअल-एलईडी फ्लैश मौज़ूद हैं।
Advertisement

15,000 रुपये के रेंज में ये पांच बेहतरीन सेल्फी कैमरा फोन आपके लिए हैं। हमने इस सूची में उन फोन को ही शामिल किया है जिनके साथ हमने थोड़ा वक्त बिताया और उन्हें रिव्यू किया। इन फोन के अलावा ओप्पो एफ1 एस (रिव्यू) और जियोनी एस6एस (रिव्यू) का सेल्फी कैमरा भी बेहतरीन है लेकिन इसकी कीमत 15,000 रुपये से ज्यादा है। अगर आपको ऊपर दी गई सूची के फोन नहीं पसंद हैं तो आप इनके बारे में भी विचार कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि हमने इस सूची में किसी बेहतरीन सेल्फी कैमरा फोन को शामिल नहीं किया है तो हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
  2. बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
  3. Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
  4. Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
  5. महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स
  6. Android की राह पर Apple! 200MP कैमरा के साथ आएगा iPhone, लेकिन कब? यहां जानें
  7. मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
  8. Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
  9. भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल
  10. WiFi राउटर बनेगा CCTV! आ रही दीवार के पार देखने वाली तकनीक, जानें कैसे करेगी काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.