Vivo V19 भारत में 3 मार्च को लॉन्च हो सकता है। इस बीच फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। और यह जिम्मेदारी Vivo Indonesia ने उठाई है। वीवो इंडोनेशिया के ट्विटर हैंडल से वीवो वी19 के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए जा रहे हैं। बता दें कि इंडोनेशिया में वीवो वी19 को 10 मार्च को लॉन्च किया जाना है। दूसरी तरफ, Vivo India की तरफ से चुप्पी है। ना ही लॉन्च की तारीख का ऐलान हुआ है और ना ही इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई टीज़र ज़ारी किया गया है। अब तक वीवो वी19 के डिज़ाइन, कलर वेरिएंट और कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। पता चला है कि वीवो वी19 चार रियर कैमरों और होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा।
Vivo इंडोनेशिया ने ट्विटर हैंडल पर Vivo V19 का रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर)
साझा किया है। फोन सफेद और नीले रंग के ग्रेडिएंट वाला है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले है। सेल्फी कैमरे के लिए कटआउट को स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में दायें किनारे पर जगह मिली है। फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो फोन के ऊपरी बायीं तरफ L शेप में है। प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। वीवो वी19 में सुपर नाइट सेल्फी मोड फीचर दिया गया है। एक
अलग ट्वीट में कंपनी ने यह भी बताया है कि वीवो वी19 फोन इंडोनेशिया में 10 मार्च को लॉन्च होगा।
पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में वीवो वी19 के साथ Vivo V19 Pro वेरिएंट भी लाया जाएगा। वीवो वी19 प्रो में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होने की भी खबर है। लॉन्च की तारीख को लेकर जो कयास हैं, उसमें बहुत दिन नहीं बचे। लेकिन Vivo की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है। संभव है कि वीवो वी19 पहले इंडोनेशियाई मार्केट में लॉन्च हो, उसके बाद भारतीय मार्केट में कदम रखे। दूसरी तरफ, IPL 2020 का भी आगाज़ अगले महीने में होना है। हो सकता है कि कंपनी फोन को टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले लॉन्च करे। ज्ञात हो कि इंडियन प्रीमियर लीग का मुख्य स्पॉनसर वीवो ही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।