Tecno Spark Go 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। टेक्नो ब्रांड का लेटेस्ट फोन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर के साथ आता है। टेक्नो स्पार्क गो 2020 डुअल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे से लैस है। हैंडसेट में वर्गाकार कैमरा सेटअप है। यहां पर दो सेंसर्स और फ्लैश मौज़ूद हैं। टेक्नो स्पार्क गो 2020 एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर मिलेगा।
Tecno Spark Go 2020 price in India, sale
टेक्नो स्पार्क गो 2020 की कीमत 6,499 रुपये है। यह दाम 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन आइस जेडाइट और एक्वा ब्लू रंग में मिलेगा। स्मार्टफोन 7 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Tecno Spark Go 2020 specifications
डुअल-सिम टेक्नो स्पार्क गो 2020 एंड्रॉयड 10 पर आधारित HiOS 6.2 पर चलता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो ए20 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
टेक्नो स्पार्क गो 2020 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/ 1.8 अपर्चर से लैस है। दूसरा एआई लेंस है। फोन में डुअल रियर एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। बोकेह, एआई ब्यूटी, एएसडी और एचडीआर जैसे मोड कैमरा का हिस्सा हैं। आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बारे में गेमिंग में 15.6 घंटे या कॉलिंग में 24 घंटे तक साथ निभाने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं। स्मार्टफोन जी-सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।