Tecno ने भारतीय बाजार में Tecno Spark 9 को लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 9 11GB एक्सटेंडेड RAM और एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G37 SoC के साथ आया है। यह स्मार्टफोन 23 जुलाई को Amazon के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का डिस्प्ले दी है। 11GB एक्सटेंडेड रैम 6GB फिजिकल रैम और 5GB एक्सपेंडेबल वर्चुअल रैम का कॉम्बिनेशन है। यह 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ भी आता है। Tecno Spark 9 में 13 मेगापिक्सल का AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगा।
Tecno Spark 9 की कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark 9 की कीमत भारतीय बाजार में 9,499 रुपये है। यह स्मार्टफोन 23 जुलाई को अमेजन प्राइम डे सेल 2022 में अमेजन के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन इन्फिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर में उपलब्ध होगा। Tecno का दावा है कि Tecno Spark 9 भारत का पहला स्मार्टफोन है जो इस कीमत पर 11GB एक्सटेंडेड RAM के साथ आता है। हाल ही में स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हुई थी।
Tecno Spark 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Tecno Spark 9 में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गी है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और HD+ रेजोल्यूशन है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो 6GB RAM और 5GB एक्सपेंडेबल वर्चुअल RAM दी गई है, जिसे 11GB RAM तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Oppo ने कहा कि RAM का विस्तार के लिए ओटीए अपडेट की जरूरत हो सकती है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में एक फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। टेक्नो स्पार्क 9 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह एक डीटीएस संचालित स्पीकर सेटअप के साथ भी आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।