Tecno Spark 20 Pro 5G : टेक्नो का नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। नया टेक्नो फोन मिड रेंज में आता है और कई खूबियों से लैस है। इसमें 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Spark 20 Pro 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर लगा है। 8 जीबी तक रैम इसमें दी गई है और डिस्प्ले में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट है। कंपनी ने 108 एमपी का मेन रियर कैमरा दिया है, जो आज ही लॉन्च हुए Redmi 13 5G में भी मौजूद है।
Tecno Spark 20 Pro 5G Price in India
Tecno Spark 20 Pro 5G की कीमत 8GB RAM और 128GB वेरिएंट के लिए 15999 रुपये है। इसका एक और वेरिएंट 8GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसके दाम 16999 रुपये हैं। स्टारट्रायल ब्लैक और ग्लॉसी वाइट कलर्स में यह फोन उपलब्ध होगा। सेल 11 जुलाई से शुरू होगी। फोन को ऑनलाइन व ऑफलाइन लिया जा सकेगा। डेबिट-क्रेडिट व यूआई पेमेंट पर कंपनी 2 हजार रुपये का कैशबैक भी दे रही है।
Tecno Spark 20 Pro 5G Specifications
Tecno Spark 20 Pro 5G में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। उसका रेजॉलूशन 2,460x1,080 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।
Tecno Spark 20 Pro 5G को कंपनी ने मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर की ताकत दी है। उसके साथ Mali-G57 MC2 जीपीयू जोड़ा है। फोन में 8 जीबी रैम है और इंटरनल स्टाेरेज 256 जीबी तक है। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है।
Tecno Spark 20 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा इस फोन में है। नए टेक्नो फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को आईपी53 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से कुछ हद तक बचा रह सकता है।